23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से हरिद्वार के लिए टैक्सी ली, रुड़की में ड्राइवर को गोली मारी और सहारनपुर में छोड़ भागे बदमाश

सरसावा हाइवे पर कुछ लोगों ने एक बंद कार देखी जिसके पास एक आदमी लहुलूहान हालत में पड़ा था। पुलिस ने इसे अस्पताल भर्ती कराया है। युवक दिल्ली का रहने वाला है। चार युवकों ने इसकी टैक्सी बुक की थी जो इसे गोली मारकर भाग गए।

less than 1 minute read
Google source verification
taxi_driwer.png

अस्पताल में भर्ती घायल टैक्सी चालक

चार युवकों ने दिल्ली से हरिद्वार के लिए अर्टिगा टैक्सी बुक की। इन्होंने रुड़की पहुंचने पर चालक को गोली मार दी और हरियाणा की ओर चल दिए। सरसावा में पहुंचकर टैक्सी बंद हो गई तो चारों युवक चालक और कार को छोड़ भागे। पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भर्ती कराया है। जहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

घायल टैक्सी चालक राजू गुप्ता ने बताया कि चार युवकों ने उसकी टैक्सी दिल्ली से हरिद्वार के लिए बुक की थी। देर रात ये लोग रुड़की पहुंचे तो चालक पेशाब करने के लिए नीचे उतरा। इसी दौरान चारों ने उसे पीछे से उसे पकड़ लिया। इसके मुंह पर कपड़ा बांधकर गाड़ी में डाल लिया। विरोध करने पर चालक के पैर में गोली मार दी। अभी ये लोग चालक को गाड़ी में डालकर हरियाणा की ओर ले जा रहे थे कि यूपी हरियाणा के बॉर्डर पर गाड़ी बंद हो गई। चारों ने काफी देर तक गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो घायल चालक को कार में ही छोड़कर भाग गए।

यह भी पढ़ें: सहयोगी से परेशान होकर लखनऊ की महिला डेंटिस्ट्स ने बेंगलुरु में की आत्महत्या

गाड़ी ने बचा ली जान
चालक राजू ने अस्पताल में बताया कि गाड़ी बंद होने से उसकी जान बच गई। चारों का प्लान था कि उसे हरियाणा में ले जाकर कहीं जंगलों में फेंक देंगे। यह भी आशंका जताई कि खून बहने से उसकी मौत हो जाती या ये चारों मिलकर उसे मार देते। इसी बीच घायल चालक को देखकर राहगीरों ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने चालक को अस्पताल भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस अब चारों की तलाश में जुटी है। टोल से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही हैं।