देवबंद।
दारुल उलूम के मदनी गेट के निकट रशीदिया मस्जिद के पास रखे ट्रांसफार्मर अचानक आग लग गई। आग की लपटें धमाकाें के साथ भड़की ताे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि आग लगने लगने की इस घटना से थाेड़ी ही देर पहले बच्चाें की छुट्टी हुई थी आैर सभी बच्चे निकल चुके थे। यह अलग बात है किइस दौरान ट्रांसफार्मर के निकट लगे दो खोखे और फड़ पर लगा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। दारुल उलूम क्षेत्र में रशीदिया मस्जिद के निकट लगे पॉवर कारपोरेशन के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग से पूरे क्षेत्र में मदनी मार्किट में अफरा तफरी मच गई। आग से ट्रांसफार्मर के निकट स्थित खुर्शीद पान वाले, तैयब न्यूज एजेंसी और हाफिज अफजाल की फड़ पर लगा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे खानकाह पुलिस चौकी प्रभारी ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम और क्षेत्र के लोगों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा रही। ट्रांसफार्मर फुंक जाने से कई इलाकों की बिजली ठप हो गई है। आग लगने से खोखा व फड़ मालिक को खासा नुकसान हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने पीड़ित खोखा स्वामियों को मुआवजा देने की मांग पॉवर कारपोरेशन से की है विधुत विभाग के आलाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर के निकट अवैध रुप से खोखे और फड़ ना लगाई जाए। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।