Once Upon A Time: अंग्रेजी राज में डाकुओं के डर से पुलिस थानों में हाेती थी डाकघर की तिजोरी
पत्रिका के विशेष कार्यक्रम Once Upon A Time में आज हम आपको अंग्रेजी शासनकाल की बात बता रहे हैं। उस दाैरान डाकुओं का डर रहता था तो डाकघर का खजाना ( टिकट और कैश ) पुलिस थानों में रखा जाता था। इसके लिए प्रत्येक पुलिस थानों में एक दीवार में चीनी हुई तिजोरी बनाई गई थी। आज भी कुछ थानों में यह तिजोरी आपकाे देखने के लिए मिल जाएगी। सहारनपुर की कोतवाली देवबंद कोतवाली बेहट और चिलकाना थाने में आज भी यह व्यवस्था चली आ रही है।