
eid
सहारनपुर।Eid ul Adha (Eid Ul Azha) 2019 यानी Bakrid की खरीदारी के लिए सहारनपुर में रविवार देर रात तक पशु बाजार रोनक रहा। यहां जिले में अलग-अलग स्थानों पर लोग पशु बेचने और खरीदने के लिए इकट्ठा हुए। इस बार पशु बाजार की राैनक देखने के लिए हम गागलहेड़ी पशु पीठ में पहुंचे ताे यहां अलग ही नजारा देखने काे मिला। यहां दाेपहर बाद तक राैनक थी और लाेगाे ने बताया कि आज रविवार काे ईद (eid al-adha) Eid की वजह से देर रात तक खरीददारी चलने वाली है।
इस पशु पैठ (Eid Market) में पशु खरीदने और बेचने के लिए आए लाेगाें से ह्मने बात की ताे उन्हाेंने जाे बताया वह इससे भी अधिक हैरान कर देने वाला था। इन्हाेंने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा सस्ते दामाें में पशु मिल रहे हैं। बाेले कि, इस बार काफी मंदा है और पिछली बार की अपेक्षा उन्हें सस्ते में पशु मिल रहे हैं। यानी इस बार ईद मनाना आसान हो गया है। यह अलग बात है कि इसी पशु बाजार में डेढ़ लाख रुपए तक भैंसे भी बिकने के लिए आए हुए थे और इनमें से कई ऐसे ऐसे थे जिनके लिए एक-एक लाख रुपये की बाेली लग चुकी थी।
कम कीमत पशु खरीदकर भी खुश नहीं दिखे लाेग
पशु पैठ में जब हमने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने यह तो कहा कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा पशुओं की कीमत कम है लेकिन वह इससे खुश नहीं दिखे। दरअसल उनके मन में दूसरों को भी लाभ पहुंचाने की बात थी और उन्होंने कहा कि जब पशु की कीमत कम है तो पशु बेचने आए लोगों को भी अच्छा नहीं लगेगा और ऐसे में उनकी ईद फीकी रह जाएगी। यानी सस्ता खरीदने के बाद भी यहां लोग खुश नहीं थे।
बकरों की रहती है डिमांड
ईद-उल-अजहा या कह लीजिए बकरीद पर सबसे अधिक डिमांड बकरों की रहती है। बकरा बाजार अलग से सजते हैं लेकिन ईद पर पशु बाजार में क्या बदलाव देखने काे मिलता है यह जानने के लिए हम गागलहेड़ी थाने के पास लगने वाले पशु पैठ में पहुंचे थे। यहां हमने देखा कि, लाेग भैंस और भैंसों को नहला धुला-कर फूल मालाएं पहनाकर बेचने के लिए लाए थे। पूछने पर इन्हाेंने बताया कि कल बकरा ईद है इसीलिए इन सभी पशुओं को मालाएं पहनाकर बेचने के लिए लाया गया है।
Published on:
11 Aug 2019 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
