
inami
सहारनपुर। मंगलवार रात शिवरात्रि पर चिलकाना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है जबकि दो बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गए। घायल तीनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पुलिसकर्मी समेत तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक चिलकाना पुलिस एक ग्रामीण क्षेत्र में धाेलाहेड़ी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आ रही एक पिकअप (मिनी ट्रक) को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर साइड में बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने इस पिक अप का पीछा किया और आसपास के थाना क्षेत्रों में भी घटना के बारे में जानकारी दे दी।
इस तरह पुलिस ने पिकअप को घेर लिया खुद को घिरता हुआ देख पिकअप सवार युवकाें ने एक बार फिर से पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। इस बार दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी जबकि एक पुलिसकर्मी दीपक कुमार काे भी गाेली लगने से घायल हाे गया। पकड़े गए आराेपियाें ने अपने नाम बुरहान पुत्र खालिद निवासी दुमझेड़ा थाना चिलकाना और आरिफ पुत्र शाहिद निवासी सिकराैल थाना चिलकाना बताए हैं।
मुठभेड़ में घायल हुए पुलसकर्मी समेत तीनाें काे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां इनका उपचार चल रहा है। इनका एक साथी फरार हाे गया है जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशाें में से बुरहान दस हजार का इनामी बताया जा रहा है।
Published on:
31 Jul 2019 01:18 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
