25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर मिल के इंजीनियर ने कागज पर लिखा अब ‘जीने की चाह नहीं रही’ आैर लगा ली फांसी, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

मुजफ्फरनगर के रहने वाले 54 वर्षीय इजीनियर सहारनपुर के स्टार पेपर मिल में कार्यरत थे आैर पिछले कई दिनाें से तनाव में थे।

2 min read
Google source verification
suicide

crime

काेतवाली सदर बाजार के सामने पेपर मिल कालाेनी में रह रहे एक इंजीनियर ने संदिग्ध हालाताें में फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी पर चढ़ने से पहले इंजीनियर ने एक सुसाइड नाेट भी लिखा। सुसाइड नाेट में लिखा है कि वह बीमारी से परेशना हैं आैर ''अब जीने की चाह नहीं रही''

पड़ाेसी जिले मुजफ्फरनगर की कंबल वाला बाग कालाेनी के रहने वाले 54 वर्षीय अश्वनी गाेयल पिछले कई वर्षाें से सहारनपुर में रह रहे थे। वह यहां पेपर मिल में बताैर इंजीनयर तैनात थे लेकिन पिछले कुछ दिनाें पहले मिल प्रबंधन की आेर से इंजीनियर से तकनीकी कार्य नहीं लिया जा रहा था बल्कि उन्हे परचेज अॉफिस से अटैच कर दिया गया था। बताया जाता है कि इसके बाद से वह आैर अधिक परेशान हाे गए थे, हालांकि मिल प्रबंधन का यही कहना है कि अश्वनी की बीमारी काे देखते हुए उन्हे परचेज अॉफिस से अटैच किया गया था ताकि उन्हे कम काम करना पड़े। काेतवाली सदर बाजार प्रभारी अशाेक साेलंकी के मुताबिक जाे सुसाइड नाेट मिला है उसमें बीमारी के चलते आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है।

इंजीनियर से रिश्तेदार ने दी चाैंका देने वाली जानकारी

इंजीनियर अश्वनी गाेयल के रिश्तेदार काेमल ने बताया कि, सुबह के समय अश्वनी ने उन्हे फाेन किया था। अश्वनी परेशान लग रहा था आैर उसने कहा था कि वह अब जीना नहीं चाहता। इस पर काेमल ने अश्वनी काे समझाया ताे कुछ देर बार कॉल कट गई। इसके बाद काेमल कॉल करते रहे लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। वह घबराकर पेपर मिल कालाेनी पहुंची ताे अश्वनी के कमरे का हाल देखकर उनके पैराें तले से जमीन खिसक गई। काेमल ने देखा कि अश्वनी का शव फंदे पर लटका हुआ था। इस तुरंत काेमल ने पुलिस काे खबर की। माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे उतरावकर पाेस्टमार्टम भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। अभी तक जाे तथ्य सामने आए हैं उनसे प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है।