
किसान
सहारनपुर। Saharanpur यह खबर आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यूपी के अंतिम जिले सहारनपुर में बैंक के लाेन से परेशान हाेकर 56 वर्षीय एक किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान ने बैंक से महज एक लाख 40 हजार रुपये का लोन लिया था। बैंक ने इस पैसे को वापस लेने के लिए किसान पर इतना दबाव बना दिया कि परेशान होकर किसान ने आत्म हत्या कर ली। इस घटना के बाद से किसान के परिवार का रो -रो कर बुरा हाल है
ये है पूरा मामला
बताया जाता है कि, छुटमलपुर कस्बा क्षेत्र के गांव अल्लीवाला के रहने वाले किसान वेदपाल ने पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया था और उस लोन को उसने पूरा चुका दिया था। बाद में किसान ने Union Bank of India से 1 लाख 40 हजार रुपये का लोन लिया। बताया जाता है कि बैंक ने पहले किसान को बिना एनओसी लोन दे दिया। फिर बाद में किसान पर दबाव बना दिया कि पहले बैंक से एनओसी लाकर दाे वर्ना लिया गए लाेन का पूरा पैसा ब्याज सहित भराे। इस बीच किसान को पहले बैंक से एनओसी नहीं मिल पाई। जब दूसरे बैंक ने एनओसी नहीं दी तो किसान तनाव में आ गया और इसी तनाव में 56 वर्षीय किसान वेदपाल पुत्र मेहरसिंह निवासी अल्लीवाला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
किसान के भाई सोहनवीर ने बताया कि उनके भाई ने पंजाब नेशनल बैंक से ऋण लिया था जिसके बाद पूरा ऋण चुका दिया था। यह ऋण चुकाने के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने उसके भाई को एनओसी नहीं दी थी । इसी बीच यूनियन बैंक से कुछ लाेगों ने उनके भाई से बात की और 1 लाख 40 हजार रुपये का लाेन दिला दिया। बाद में यह पैसा वापस करने के लिए दबाव बना दिया। इसी तनाव में आकर भाई ने आत्महत्या कर ली। आरोपों के अनुसार बैंक मैनेजर ने किसान को कहा कि , पंजाब नेशनल बैंक से NOC लाकर दो। आरोप यह भी है कि, किसान से ऋण दिलवाने के लिए दोनों ही बैंकों से दलालों में बैंक मैनेजर ने भारी-भरकम रकम भी वसूली थी। बैंक का ऋण बिना एनओसी के वापस न कर पाने के कारण पीड़ित किसान ने शनिवार रात बैंक शाखा के सामने स्थित आम के पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली।
किसान ने बैंक के सामने ही स्थित आम के पेड़ पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है किसान की मौत का मामला गंभीर है। किसान की पत्नी की तहरीर के आधार पर दाेनाें बैंक शाखाओं के मैनेजर समेत तीन अन्य यानी कुल पांच लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किसान की जेब से एक सुसाइड नाेट भी मिला है जिसमें किसान ने अपनी माैत के लिए दाेनाें बैंकों के रवैये काे जिम्मेदार ठहराया है।
Updated on:
09 Mar 2020 04:11 pm
Published on:
08 Mar 2020 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
