20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saharanpur: बेरोजगारी के ताने से गुस्साए बेटे ने पिता को मारा थप्पड़ तो गुस्साए पिता ने कर दी बेटे की हत्या

कर्ज चुकाने के लिए पिता ने तीन बीघा जमीन बेच दी। छोटे बेटे ने इसका विरोध किया और बात इतनी बढ़ गई कि बेटे ने पिता को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए पिता ने सीने में चाकू घोंपकर जवान बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Google source verification
murder_in_saharanpur.jpg

पकड़ा गया आरोपी पिता पुलिस हिरासत में

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पुवांरका में एक पिता ही अपने बेटे का कातिल बन बैठा। जवान बेटे के सीने में चाकू घोंपकर फरार हो रहे पिता को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बेटा कोई काम नहीं करता था। पिता पर काफी कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए पिता ने तीन बीघा जमीन बेच दी थी। बेरोजगार बेटा बेची हुई जमीन से मिले पैसों में हिस्सा चाहता था। पिता ने कह कुछ ना करने का ताना दिया तो दोनों के बीच बहस हो गई। इसी बीच बेटे ने अपने पिता को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए पिता ने बेहरमी से बेटे की ही हत्या कर दी।

दोनों के बीच रहता था झगड़ा
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार पुलिस पूछताछ में पता चला कि बाप-बेटों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। कोतवाली देहात थाने पहुंचे पुवांरका निवासी पारस पुंडीर ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई तनिष्क की पिता मुकेश ने हत्या कर दी है। ये भी बताया कि वारदात को अंजाम देकर पिता फरार हो गया है। कोतवाली देहात प्रभारी मनोज चहल ने तुरंत मामला दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू की और हत्यारोपी पिता को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

बेटे को खाते वक्त अक्सर ताने देता था पिता
पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि पिता अपने छोटे बेटे को अक्सर खाते वक्त ताने दिया करता था। यह घटना भी शनिवार रात की है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि तनिष्क खाना खा रहा था। इसी दौरान पिता ने कहा कि यहां मेरी छाती पर बैठकर सिर्फ खाते रहते हो कुछ काम भी कर लिया करो। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्साए बेटे ने पिता को थप्पड़ जड़ दिया और इससे भी अधिक गुस्साए पिता ने बेटे की हत्या कर दी।