
पकड़ा गया आरोपी पिता पुलिस हिरासत में
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पुवांरका में एक पिता ही अपने बेटे का कातिल बन बैठा। जवान बेटे के सीने में चाकू घोंपकर फरार हो रहे पिता को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बेटा कोई काम नहीं करता था। पिता पर काफी कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए पिता ने तीन बीघा जमीन बेच दी थी। बेरोजगार बेटा बेची हुई जमीन से मिले पैसों में हिस्सा चाहता था। पिता ने कह कुछ ना करने का ताना दिया तो दोनों के बीच बहस हो गई। इसी बीच बेटे ने अपने पिता को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए पिता ने बेहरमी से बेटे की ही हत्या कर दी।
दोनों के बीच रहता था झगड़ा
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार पुलिस पूछताछ में पता चला कि बाप-बेटों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। कोतवाली देहात थाने पहुंचे पुवांरका निवासी पारस पुंडीर ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई तनिष्क की पिता मुकेश ने हत्या कर दी है। ये भी बताया कि वारदात को अंजाम देकर पिता फरार हो गया है। कोतवाली देहात प्रभारी मनोज चहल ने तुरंत मामला दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू की और हत्यारोपी पिता को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बेटे को खाते वक्त अक्सर ताने देता था पिता
पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि पिता अपने छोटे बेटे को अक्सर खाते वक्त ताने दिया करता था। यह घटना भी शनिवार रात की है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि तनिष्क खाना खा रहा था। इसी दौरान पिता ने कहा कि यहां मेरी छाती पर बैठकर सिर्फ खाते रहते हो कुछ काम भी कर लिया करो। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्साए बेटे ने पिता को थप्पड़ जड़ दिया और इससे भी अधिक गुस्साए पिता ने बेटे की हत्या कर दी।
Published on:
11 Sept 2023 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
