
रामपुर में चाकू से गला रेतकर बिजली मिस्त्री की हत्या, परिजन करते रहे तलाश, जंगल में मिली लाश
सहारनपुर के देवबंद में एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर दूसरे बेटे की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी बाप-बेटे फरार हो गए। मां ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और दोनों हत्यारोपी बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। घटनाक्रम के अनुसार देवबंद के भायला गांव में रहने वाले बाबू के परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बीच उसका 26 वर्षीय बेटा सचिन भी बोल पड़ा।
यह भी पढ़ें: Saharanpur: बाढ़ में सेल्फी लेते हुए डूबा छात्र 5 दिन बाद ढमोला से मिला, पिता रात-दिन कर रहा था तलाश
सचिन मंदबुद्धि है और ऐसे में पिता व दूसरे बेटे पंकज को लगा कि इस मंदबुद्धि ने घर के विवाद में बोलने की हिम्मत कैसे की। इसी बात पर गुस्सा हुए दोनों बाप बेटों ने सचिन की गला घोट कर हत्या कर दी। सूचना पर सीओ रामकरण और कोतवाली देवबंद प्रभारी पहुंचे। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि मां सावित्री की तहरीर पर बाप बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से दोनों फरार हैं। जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
16 Jul 2023 11:04 pm

बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
