
यहां सफाई के दौरान नाले में भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप, लगा देखने वालों का तांता
देवबंद। मंगलौर बस स्टैड के सामने नर्सिंग होम से सटे नाले में सफाई के दौरान भ्रूण मिलने से खलबली मच गई।देखते ही देखते मौके पर भ्रूण देखने वालों की भीड़ लग गई। नगर में इससे पहले भी कई बार भ्रूण मिल चुके हैं। एक के बाद एक भ्रूण मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। भ्रूण मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले सालों में भ्रूण मिलने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
सफाई के दौरान सामने आई घटना
यह मामला उस समय सामने आया जब नाले की सफाई के दौरान सफाईकर्मी सफाई के लिए नाले में उतरे। सफाईकर्मी के सामने भ्रूण आया तो उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने आसपास छानबीन की और सीसीटीवी कैमरे की खोज की, लेकिन आसपास से न तो कोई सबूत मिला और न ही कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ दिखाई दिया।
इस तरह की घटना इस्लाम में मंजूर नहीं
कस्बे में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले 2 वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। लोग भ्रूण को इधर-उधर फेंक देते हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि कुछ प्राइवेट अस्पतालों में यह काम हो रहे हैं। इस मामले पर मौलाना लुतफुर रहमान कासमी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुखद हैं और ऐसा करना इस्लाम में गलत है।
हरियाणा की टीम भी मार चुकी हैं छापा
देवबंद कस्बे में हरियाणा की टीम भी छापेमारी कर चुकी है। पिछले वर्ष यहां परीक्षण किए जाने की घटनाएं सामने आई थीं। इस शिकायत पर हरियाणा की टीम यहां जांच करने पहुंची थी और कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर भी छापेमारी की गई थी। हरियाणा की टीम को यह भी सूचना मिली थी कि कस्बे में परीक्षण के बाद अबोर्शन भी किए जाते हैं।
Published on:
02 Aug 2018 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
