
UP Police
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर . बेटी पैदा होने पर पत्नी को तीन तलाक ( triple talaq ) देने और जच्चा बच्चा को अस्पताल में ही छोड़ जाने के आरोपी पति समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस ( Saharanpur Police ) ने मामला दर्ज किया है। कोतवाली मंडी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर ही ससुरालियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
एफआईआर ( FIR ) दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही हैं। दरअसल सहारनपुर के कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला खाता खेड़ी की रहने वाली आयशा का निकाह देवबंद क्षेत्र के गांव भनेड़ा खास के रहने वाले शाहनवाज के साथ हुआ था। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद से ही उसे परेशान किया जाने लगा और 21 हजार रुपये नगदी के साथ-साथ दहेज में कार की मांग भी की गई।
यह मामला एक बार महिला थाने भी पहुंचा था। जहां काउंसलिंग के बाद समझौता हो गया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी।
पति को बेटे की चाहत ही लेकिन आयशा ने जिला अस्पताल में बेटी को जन्म दिया और जब इस बात का पता जब पति और ससुराल के अन्य लोगों को चला तो वह जच्चा-बच्चा को अस्पताल में ही छोड़ कर चले गए। इस घटना के बाद आठ दिन तक पीड़िता अस्पताल में ही पति और ससुरालियों का इंतजार करती रही लेकिन कोई नहीं पहुंचा।
जब पीड़िता ने अपने पति को फोन किया तो उसने तीन तलाक देने की बात कही और साफ कह दिया कि उसे बेटा चाहिए था अगर बेटी को जन्म दिया है तो वह उसको लेने नहीं आएगा। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को पूरी घटना बताई। कोतवाली मंडी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है
Updated on:
04 Feb 2021 09:02 am
Published on:
04 Feb 2021 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
