
आग लगने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण
सहारनपुर के स्टार पेपर मिल के गोदाम में सोमवार को एक बार फिर आग लग गई। शाम को भड़की आग की चिंगारियों ने रात तक लपटों का रूप ले लिया। जिलेभर से दमकलकर्मियों की टीमें इन लपटों को बुझाने के लिए लगाई गई लेकिन देर रात तक भी लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। अच्छी बात ये है कि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गोदाम के 40 बीघा तक फैले होने की वजह से आस-पास के गांवों के लोग भी दहशत में हैं।
पहले भी लग चुकी है आग
यह पहली बार नहीं है जब स्टार पेपर मिल के गोदाम में आग लगी हो। इससे पहले भी तैयार कागजों के गोदाम में आग लग गई थी। पिछले पांच वर्षों में स्टार पेपर मिल में कई बार आग लग चुकी है। बावजूद इसके प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते।
हर साल करते हैं रिहर्सल
स्टार पेपर मिल में आग की घटनाओं से बचने के लिए हर वर्ष रिहर्सल भी होता है। जिस तरह से यहां आग लगने की दुर्घटनाएं हो रही हैं उनसे लगता है कि ये रिहर्सल सिर्फ कागजी हैं। अब जिन गोदामों में आग लगी है उनमें लकड़ियां भरी हुई हैं। इसलिए आग की लपटें तेजी से फैल रही हैँ।
आग लगने के कारणों का पता नहीं
चीफ फायर ऑफिसर का कहना है कि टीमें लगी हुई हैं। आग की लपटों पर काबू पा लिया जाएगा। किन कारणों से आग लगी है इसका पता नहीं चल सका है। प्राथमिकता आग की लपटों पर काबू पाना है। इसके बाद कारणों का पता लगाया जाएगा।
Updated on:
18 Dec 2023 11:21 pm
Published on:
18 Dec 2023 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
