25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदाणी ग्रुप के घी- तेल गोदाम में लगी भीषण आग, 9 घंटे से बुझाने में लगी फायर बिग्रेड, 4 जिलों टीम मौके पर मौजूद

आदाणी ग्रुप के सहारनपुर में स्थित घी- तेल गोदाम में भीषण आग लग गई। ये आग करीब 9 घंटों से गोदाम में धधक रही है। वहीं, 4 जिलों की फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
 fire broke out in ghee oil warehouse of Adani Group

सहारनपुर के घी-तेल गोदाम में भीषण आग लगने से अदाणी को करोड़ों का नुकसान हो गया है।

सहारनपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर अदाणी ग्रुप ऑफ कंपनी का स्थित घी- तेल गोदाम में भीषण आग लगी है। रविवार सुबह आग की लपटें उठीं। गोदाम में आग लगे हुए करीब सात घंटे से ज्यादा समय हो गए हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग को बुझाने के लिए 4 जिलों के फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में लग गई हैं।

माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। ये आग सहारनपुर के बेहट रोड स्थित रसूलपुर में घी-तेल के गोदाम में धधक रही है, जिसे बुझाने के लिए सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा की फायर ब्रिगेड टीम जुटी है। अनुमान है कि करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका होगा।

धुआं उठने से लोगों को सांस लेने में हो रही तकलीफ
बताया जा रहा है कि तेल घी का गोदाम होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही है। फायर फाइटर्स पानी डाल रहे हैं तो आग और धधक रही है। यह गोदाम भारी आबादी में बना है। आग लगने से आसपास की कॉलोनी में भी धुआं हो गया है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा: शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, बैठक कर रणनीति बनाएगी सपा