18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fire: सहारनपुर के बेहट में कई घरों में लगी भयंकर आग

Fire : ग्रामीणों के घरों से कीमती सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला। जान पर खेलकर किसी तरह ये परिवार मवेशियों को बचा सके।

2 min read
Google source verification
Fire

जलते हुए घर

Fire : सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के गांव मीरगपुर पांजू वाला में कई घरों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि ग्रामीणों को अपने मवेशियों को बचाने के लिए भी जान पर खेलना पड़ा। इस आग में चार घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद से गांव में दुख पसरा हुआ है पीड़ित परिवारों के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Fire आग ने सामान निकालने का भी नहीं दिया मौका

ग्रामीणों के अनुसार अचानक गांव के चार घरों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि एक से दूसरे घर में आग को फैलने में समय नहीं लगा। लपटों ने लोगों को इतना भी समय नहीं दिया कि वो अपना कीमती सामान बचा सके या बाहर निकाल सके। देखते ही देखते चारों घर लपटों से घिर गए। किसी तरह इन परिवारों ने अपनी जान पर खेलकर मवेशियों को बचाया। इस दौरान कुछ लोग मामूली रूप से झुलस भी गए।

प्रशासन से मिला आर्थिक मदद का भरोसा

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग की लपटों पर काबू पाया। इससे सिर्फ यही हुआ कि आग आगे नहीं फैली लेकिन इन चार परिवारों का घर और घर का सामान पूरी तरह से जल गया। प्रशासन ने इन परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है लेकिन अभी तक ग्रामीण ही इन परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। गांव में कुछ लोग कह रहे हैं कि शार्ट सर्किट आग की वजह है तो वहीं कुछ लोग दबी जुबां से ये भी कह रहे हैं कि किसी ने जान बूझकर आग लगाई है। दमलकर्मियों का यही कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढें: Holi : योगी के मंत्री का बयान, होली पर तिरपाल का हिजाब बनवा लें सफेद टोपी वाले