
सहारनपुर। जनपद में एक एथलीट को गोली मारने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी को दो गोलियां लगी हैं। पुलिस ने हमलावर युवकों की पहचान कर ली है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
हैमर थ्रो की कर रहा है प्रैक्टिस
मामला मंगलवार सुबह करीब 11:15 बजे जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। गांव में अंबेहटा चांद निवासी अनिल कुमार पुंडीर का 24 वर्षीय बेटा यश प्रताप हैमर थ्रो की प्रैक्टिस कर रहा है। कोच अब्दुल आहद के अनुसार, नेशनल टीम में चयन के लिए यश प्रतिदिन 10:30 बजे के बाद ही अंबेडकर स्टेडियम आता है। वह मंगलवार सुबह करीब 11 बजे स्टेडियम पहुंचा। स्टेडियम में घुस ही रहा था कि तभी टाटा सफारी सवार चार-पांच युवक आए और उसको गोली मार दी। गोली लगते ही यश मैदान की तरह दौड़ा, इस बीच अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
अंबाला रोड की तरफ फरार हुए हमलावर
कोच अब्दुल ने बताया कि यश ने पेट की तरफ इशारा करते हुए बताया कि उसे गोली मार दी है। सभी को अपनी ओर आता देख यश को गोली मारने वाले युवक सफारी गाड़ी में बैठकर अंबाला रोड की तरफ फरार हो गए। खून से लथपथ यश को तुरंत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर एम्स में रेफर कर दिया गया।
यह है वजह
इस मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यश का व्हाट्सऐप ग्रुप पर चैटिंग के दौरान विवाद हुआ था। उसने मोहित नाम के युवक की पोस्ट पर आपत्ति उठाई थी।
Updated on:
07 Aug 2019 01:04 pm
Published on:
07 Aug 2019 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
