19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video यूपी के सहारनपुर में दिखी फिश-कैट, किसी चीते से कम नहीं इस बिल्ली के तेवर, देंखे वीडियाे

ग्रामीणाें ने काैतुहल बनी चीते जैसे दिखने वाली बिल्ली ग्रामीणाें ने बिल्ली काे पकड़ा ताे पहुंची वन विभाग की टीम बाद में पिंजरे की मदद से जंगल में छाेड़ दिया गया बिल्ली काे

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur

fish cat

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में चीते जैसे तेवर वाली बिल्ली दिखी है। ग्रामीणाें ने इसे चीते का बच्चा समझकर पकड़ लिया। बाद में पहुंची वन विभाग की टीम ने इसे मुक्त कराया। पिंजरे की सहायता से इसे बाद में जंगल में छाेड़ दिया गया।

नगर से सटे गांव ताहरपुर के जंगल में यह बिल्ली दिखाई दी है। इस बिल्ली काे ग्रामीणाें ने चीते का बच्चा समझकर पकड़ लिया। कुछ लाेगाें ने कहा कि यह शेर का बच्चा है ताे कुछ लाेगाें ने इसे जंगली बिल्ली बताया। कुछ ही देर में ताहरपुर में गांव के पास भारी भीड़ इकट्ठा हाे गई। जब इस घटना के बारे में वन विभाग की टीम काे पता चला ताे वन विभाग की टीम भी माैके पर पहुंची आैर इस बिल्ली काे पिंजरे में रखकर जंगल में छुड़वा दिया गया। वन विभाग की टीम में शामिल अफसराें ने बताया कि माैसम में बदलाव के दाैरान अक्सर जंगली जानवर आबादी वालाें इलाकाें में दिखाई दे जाते हैं। उन्हाेंने कहा कि यदि ग्रामीणाें काे जंगल में या गांव के आस-पास जंगली जानवर दिखाई दें ताे इसकी सूचना वन विभाग काे दें।