
मंगलवार
सहारनपुर. अगर आपकी आर्थिक परेशानियां चल रही हैं ताे मंगलवार का दिन आपके लिए बेहद कारगर साबित हाे सकता है। आपका काेई रुका हुआ कार्य पूरा नहीं हाे रहा है या फिर बिजनेस में लगातार घाटा हाे रहा है और धन आने के बाद भी आपके पास नहीं रुक रहा है ताे मंगलवार के दिन कुछ टाेटके आपका जीवन बदल सकते हैं।
आचार्य प्राेफेसर राघवेंद्र स्वामी के अनुसार मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषाेत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान का है और श्री हनुमान सभी के काम बनाते हैं। इसलिए अगर आपने श्री हनुमान काे प्रसन्न कर लिया ताे आपके सभी बिगड़े काम खुद ही बनते चले जाएंगे।
मंगलवार के करेंगे ये उपाय ताे प्रसन्न हाेंगे श्री ह्नुमान
Updated on:
15 Oct 2019 12:07 am
Published on:
14 Oct 2019 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
