28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flood: यूपी के सहारनपुर में फिर बाढ़ जैसे हालात, शाकम्भरी देवी जाने वाले वाहन रोके गए

Flood in Saharanpur due to bad weather and heavy rains शिवालिक की पहाड़ियों में हुई भारी बरसात की वजह से सहारनपुर की बरसाती नदियां उफान पर आ गई। इससे घाड़ क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए और दर्जनों गांव का मुख्यालय से संपर्क टूट गया।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur_weather.jpg

Weather update

Flood in Saharanpur due to bad weather and heavy rains अचानक बिगड़े मौसम के बाद हुई तेज बरसात के कारण शुक्रवार-शनिवार को सहारनपुर के घाड़ क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए। उत्तर प्रदेश की प्रथम विधान क्षेत्र बेहट सहारनपुर का वह इलाका है जो शिवालिक की पहाड़ियों से सटा है। पहाड़ी इलाकों में होने वाली बरसात का पानी यहां बरसाती नदियों से होते हुए सहारनपुर के घाड़ क्षेत्र में पहुंचता है। यही कारण है कि यहां बरसात में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं।

शुक्रवार को खराब हुए मौसम के बाद यहां शनिवार को एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बन गए। IMD ने पहले ही अलर्ट दिया था। शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बरसात हुई तो बरसाती नदियां उफान पर आ गई। इसके बाद शनिवार को पहाड़ी इलाकों में हुई बरसात ने हालात और बेकाबू कर दिए। बेहट विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों का गांवों का संपर्क करीब 20 घंटों तक मुख्यालय से कटा रहा। शाकम्भरी खोल में पानी आने के चलते शाकम्भरी देवी दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भूरा देव ही रोक दिए गए। फिलहाल प्रशासन ने श्रद्धालुओं को भूरा देव से आगे वाहन लेकर नहीं जाने की सलाह दी है।

एकबार फिर से बरसात की आशंका
मौसम विभाग ने एक बार फिर से बरसात की आशंका जताई है। मौसम में थोड़ी-थोड़ी देर बाद बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में सहारनपुर समेत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और शामली में बरसात की आशंका है। अगर पहाड़ी इलाकों में फिर से बरसात होती है तो यहां बरसाती नदियों के और अधिक उफान पर आने से फिर हालात खराब हो सकते हैं।

Story Loader