17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल का तीसरा बेटा भी गिरफ्तार

दो बेटों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार अब हाजी इकबाल की तलाश। दुबई तक हाजी इकबाल की तलाश में लगी सहारनपुर पुलिस  

less than 1 minute read
Google source verification
haji_iqbal_son.jpg

सहारनपुर पुलिस की हिरासत में हाजी इकबाल का बेटा

सहारनपुर। पूर्व बसपा एमएलसी और खनन के कारोबार को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हाजी इकबाल के तीसरे बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस उनके दो बेटे जावेद और आलीशान को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अब उनके तीसरे बेटे अफजाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, हाजी बाल के बेटे आलीशान को पुलिस रंगदारी मांगने कोर्ट में फर्जी दस्तावेज दाखिल करने और कूट रचना करके धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है उनके दूसरे बेटे को भी इन्हीं आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। अब तक हाजी इकबाल की करोड़ों रुपए की संपत्ति को भी सीज किया जा चुका है। अब उनके तीसरे बेटे को गिरफ्तार किया गया है। मिर्जापुर थाना पुलिस ने अफजाल को मिर्जापुर क्षेत्र के खारा पावर हाउस से गिरफ्तार किया है।
अफजाल पर भी धोखाधड़ी समेत दर्जनों मामले हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का कहना है कि पुलिस अब हाजी इकबाल की तलाश कर रही है। उनके बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके खिलाफ मजबूत चार्जशीट जल्द अदालत में पेश की जाएगी।

हाजी इकबाल की और संपत्ति भी हो सकती है कुर्क
सहारनपुर पुलिस अब तक हाजी इकबाल की करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। गैंगस्टर एक्ट में अब तक उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई थी। अब पुलिस उनकी और संपत्ति को भी जब्त करने की तैयारी में है। सूचना यह भी है कि पुलिस दुबई तक अब हाजी इकबाल की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: OMG तपती धूंप में पड़ा मिला दो माह का मासूम

यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा अपडेट: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट आठ पर मुकदमा दर्ज, 22 कैमरा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए