22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीनी मिल बिक्री घोटाला: मायावती के करीबी पूर्व MLC हाजी इकबाल की 1097 करोड़ की संपत्ति अटैच

Highlights: -2010-2011 में चीनी मिलों (Sugar Mill) का हुआ था आवंटन -हाजी इकबाल (Mohammad Haji Iqbal) ने शेल कंपनियों के जरिए 7 चीनी मिल खरीदीं -सरकार को 1179 करोड़ का नुकसान हुआ था

2 min read
Google source verification
haji-iqbal-ed-logo-sixteen_nine.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर। पूर्व की मायावती सरकार (Mayawati Government) के कार्यकाल में हुए चीनी मिल बिक्री घोटाले (Sugar mill scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बसपा के पूर्व एमएलसी मोहम्मद हाजी इकबाल (Mohammad Haji Iqbal) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इकबाल की 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2010 से लेकर 2011 के बीच बसपा सरकार में 21 चीनी मिलों का आवंटन हुआ था। जिनमें से करीब 11 चीनी मिलों को औने-पौने दामों में बेच दिया गया था। मामले की जांच के लिए सीएम योगी ने केंद्र सरकार को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा गया था। मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ऐजेंसी द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि उस डील से राज्य और केन्द्र सरकार को करीब 1179 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद इकबाल और उनके परिवार से जुड़ी 1097 करोड़ रुपये की संपत्ति को ईडी ने अटैच किया है।

यह भी पढ़ें: मेरठ पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री बोले किसान और मोदी एक दूसरे के पर्याय

ईडी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर से पूर्व एमएलसी रहे मोहम्मद हाजी इकबाल द्वारा बसपा सरकार में कई शुगर मिलों को खरीदा गया था। कार्रवाई कर उनकी सात शुगर मिल को कब्जे में लिया गया है। इनमें से कुछ उनके परिवार के नाम से भी रजिस्टर थीं। जिनकी कुल कीमत 1097 हजार करोड़ से अधिक है। इस अलावा इनकी अन्य जगह स्थित संपत्तियों की भी जांच कराई जा रही है। नम्रता मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड और गिरीशो कंपनी प्रा. लिमिटेड मो. इकबाल के नियंत्रण वाली शेल कंपनियां हैं। जांच में कई शेल कंपनियों के डमी निदेशक और फर्जी लेनदेन का पता चला था। जो चीनी मिल कब्जे में ली गई हैं वे बाराबंकी, देवरिया, कुशीनगर और बरेली में स्थित हैं।

ये चीनी मिल ली गईं कब्जे में

बताया जा रहा है कि हाजी इकबाल द्वारा बनाई शेल कंपनी गिरीशो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने मायावती सरकार में एब्लेज चीनी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, आदर्श शुगर प्राइवेट लिमिटेड, इकोन शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेजेस्टी शुगर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एजिल शुगर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मास्टिफ़ शुगर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और ओकरा शुगर्स प्राइवेट लिमिटेड को खरीदा था।

यह भी देखें: कृषि कानूनों के विरोध मे किसानों ने अपनी गेहूं की 22 बीघा फसल पर चलाया ट्रेक्टर

प्रधान ने दर्ज करवाया धोखाधड़ी का मुकदमा

गौरतलब है कि हाजी इकबाल के खिलाफ कुछ समय पहले बेहट तहसील के मीरपुर गंदेवड़ के प्रधान विश्वास कुमार द्वारा थाने में तहरीर देते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया था कि उसने वैभव मुकुंद के साथ पार्टनरशिप में दो फर्म यमुना एग्रो सॉल्यूशन और यमुना एग्रो टेक फार्म साउथ सिटी दिल्ली रोड पर बनाई थी। आरोप है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर और डाक्यूमेंट लगाकर पंजाब नेशनल बैंक में फर्जी खाता खोला गया और इससे पूर्व एमएलसी की तीन कंपनियों में लाखों रुपये का ट्रांसफर किया गया। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।