8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gambling : होटल के कमरे से आधी रात को आ रही थी अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा तो…

Gambling : पुलिस ने कान लगाकर सुना तो होटल के रूम नंबर 105 से मेरी रानी, मेरी रानी आवाजें आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने जैसे ही दरवाजा खुलवाया तो अफरा-तफरी मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Saharanpur

होटल से आरोपियों के पकड़कर ले जाती कुतुबशेर थाना पुलिस

Gambling : सहारनपुर की कुतुबशेर थाना पुलिस ने आधी रात को एक होटल में छापा मारकर आठ लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी को इस छापेमारी की भनक पुलिस के आने से पहले ही लग गई थी। पकड़े गए सभी आरोपी होटल के एक कमरे में बैठकर जुआ खेल रहे थे। इनके कब्जे से पुलिस ने हजारों रुपये की नकदी भी बरामद की है।

रूम नंबर 105 से आ रही थी आवाजें

कुतुबशेर थाना पुलिस को सूचना मिली कि, गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल में जुआ खिलवाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो होटल के रूम नंबर 105 से आवाजें आ रही थी कि ''मैं रानी जीत गया हूं अब फड़ पर रखा हुआ सारा पैसा मेरा हुआ'' इस पर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो यहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को देखकर ये लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने इन्हे दबोच लिया और सभी की वीडियो बना ली।

होटल से मुंह छिपाते हुए निकले सभी आरोपी

सभी को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस दौरान जब लाइन लगाकर सभी आरोपी होटल से बाहर निकले तो मुंह छिपाने लगे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम गगन आनंद निवासी गुरुद्वारा रोड, आशीष सेठ निवासी किशनपुरा, अंकित निवासी जाटव नगर, शुभम निवासी किशनपुरा, तरणदीप निवासी रामनगर, संजय निवासी बुढ़ीमाई चौक, दीपक गिरधर निवासी किशनपुर और कमल निवासी गिल कालोनी शामिल है।

यह भी पढ़ें : रुड़की के स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, मुंह छिपाते निकली सहारनपुर-बिजनौर की लड़कियां!