
गंगोह कस्बे में गश्त करती पुलिस
सहारनपुर के गंगोह में कॉलेज से लौट रही 11वी की छात्रा के साथ गैंगरेप किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने लड़की के चाचा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए मेरठ रेफर किया गया है। घटना के बाद से लड़की हालत खराब है हलांकि उपचार के बाद हालत सुधार बताया जा रहा है। घटना पर गुस्साए लड़की के परिजन और ग्रामीण अब आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही रासुका लगाए जाने की भी मांग की जा रही है।
गुस्साए ग्रामीणों ने थाना भी घेरा
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गंगोह कोतवाली पहुंचकर हंगामा भी किया। ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि आरोपियों ने इतने दुस्साहिसक ढंग से वारदात को कैसे अंजाम दिया। ग्रामीणों ने थाना घेरा तो सक्रिय हुई पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी रोजाना की तरह सुबह सात बजे कॉलेज के लिए घर से निकली थी। छुट्टी होने के बाद वह घर लौट रही थी। रास्ते में छात्रा की बुआ के गांव के दो लड़के बाइक पर आए और छात्रा को घर छोड़ने की बात कही। इस पर छात्रा उनके साथ बाइक पर बैठ ली लेकिन लड़के उसे दूसरे रास्ते से ले जाने लगे। इस पर छात्रा ने विरोध किया लेकिन लड़के नहीं माने और मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी दोनों युवक छात्रा को एक दूसरे गांव के गन्ने के खेत में ले गए। जहां पहले इनके तीन दोस्त खड़े हुए थे। आरोप है कि यहां पांचों ने बारी-बारी से छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा की हालत बिगड़ गई तो उसे बाइक पर ही बैठाकर रास्ते में छोड़कर भाग गए।इसके बाद छात्रा किसी तरह फटे कपड़ों में ही पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने छात्रा के परिजनों के खबर करते हुए छात्रा के लिए घर से कपड़े मंगाए और इस तरह छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा सका। अब इस घटना पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट रहा है। ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के साथ-साथ इनके घरों पर बुलडोजर चलवाए जाने की मांग कर रहे हैं।
Published on:
12 Sept 2023 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
