
meerut
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) कोतवाली देहात क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ( Saharanpur Police )
ने आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपियों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। पुलिस की इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि आरोपी मयंक सचिन और दीपक तीनों ही कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा के रहने वाले हैं। इन तीनों को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। तीनों जेल में हैं और इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया के अनुसार जब आसपास के क्षेत्र और गांव में पता किया गया तो पता चला कि तीनों का चल चलन ठीक नहीं है। तीनों आरोपीयो का व्यवहार गांव में भी ठीक नहीं है। तीनों मिलकर लोगों का उत्पीड़न करते हैं। पूर्व में भी इन्होंने मारपीट की कई घटनाएं की हैं। यही कारण है कि पुलिस ने अब इनके खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। तीनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
01 Dec 2020 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
