26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

सहारनपुर पुलिस ने की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नाबालिग लड़की से किया था गैंगरेप

less than 1 minute read
Google source verification
rape.jpg

meerut

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर ( Saharanpur ) कोतवाली देहात क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ( Saharanpur Police )
ने आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर : अयोध्या की तर्ज पर होगा मथुरा वृंदावन का काया-कल्प, बसेगा नया शहर

पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपियों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। पुलिस की इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि आरोपी मयंक सचिन और दीपक तीनों ही कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा के रहने वाले हैं। इन तीनों को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। तीनों जेल में हैं और इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: करोड़ों की पुश्तैनी प्रोपर्टी को लेकर चचेरे भाई ने करवा दी हत्या, पुलिस ने सुपारी किलर किये गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया के अनुसार जब आसपास के क्षेत्र और गांव में पता किया गया तो पता चला कि तीनों का चल चलन ठीक नहीं है। तीनों आरोपीयो का व्यवहार गांव में भी ठीक नहीं है। तीनों मिलकर लोगों का उत्पीड़न करते हैं। पूर्व में भी इन्होंने मारपीट की कई घटनाएं की हैं। यही कारण है कि पुलिस ने अब इनके खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। तीनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।