11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अच्छी खबर: कोरोना मुक्त हुआ यूपी का शामली, 18वें राेगी की रिपाेर्ट भी आई नेगेटिव

Highlights शामली में सामने आए थे 18 कोरोना मरीज एक के बाद एक सभी राेगी हाे गए हैं ठीक

2 min read
Google source verification
hamli.jpg

shamli

शामली। कोरोना वायरस (Corona virus ) के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश के शामली जिले से अच्छी खबर है। शामली जिला अब कोरोना मुक्त हो चुका है। यहां कुल 18 कोरोना मरीज सामने आए थे इनमें से 17 पहले ठीक हो चुके थे और अंतिम एक कोरोना मरीज शेष बचा था, अब उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद शामली कोरोना मुक्त हो गया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सहारनपुर की एक मस्जिद में हुई सामूहिक नमाज, 15 गिरफ्ताार

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शामली में कुल 18 मरीज सामने आए थे। शामली के कैराना में शाहनवाज नाम का सबसे पहला मरीज सामने आया था। सबसे पहले इसी की रिपाेर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद 13 अन्य राेगियों की रिपाेर्ट नेगेटिव आई। इनमें 11 तब्लीगी जमाती थे। इसके बाद तीन लोगों की फिर से कोरोना की दूसरी नेगेटिव आई थी। इस तरह शामली में कुल 18 मरीज सामने आए, जिनमें से 17 ठीक हो चुके थे।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: हार्ट पेशेंट ने एसएसपी काे किया ट्वीट ताे दवा के साथ दरवाजे पर पहुंची पुलिस

अब शुक्रवार को शेष बचे अंतिम मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई। इस तरह शामली अब पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो गया है लेकिन सावधानी अभी भी बरतनी होगी। अब शामली के लिए बड़ी चुनौती है कि शामली में कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मामला नहीं आना चाहिए। इसके लिए शामली की जनता से अपील की गई है कि लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों से बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंस का भी उन्हें पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में 17 संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 155 पहुंची मरीजों की संख्या, 90 हुए ठीक

शामली की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्कैनिंग की जा रही है। इसके बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। मंडलायुक्त संजय कुमार ने शामली टीम को बधाई दी है और उन्होंने कहा है कि शामली टीम में अच्छा काम किया, जिसका परिणाम है कि आज शामली कोरोना मुक्त हो गया है।