20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर : सहारनपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने संभाला चार्ज. कार्यवाही शुरू

Highlights SU पहुंचकर रजिस्ट्रार ने अपना चार्ज संभाल लिया है और सहारनपुर विश्वविद्यालय की कार्यवाही शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
school exam

education: इंस्पायर अवार्ड के राष्ट्रीय मंच से चूका सीएम का जिला, जानें वजह

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सहारनपुर समेत मुजफ्फरनगर शामली और आसपास के गांव शहरों के युवाओं के लिए भी अच्छी खबर है। सहारनपुर विश्वविद्यालय की कार्यवाही शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने चार्ज संभाल लिया है। इस नियुक्ति के बाद अब सहारनपुर विश्वविद्यालय में जल्द ही कुलपति और वित्त अधिकारी की नियुक्ति हाेने की उम्मीद जताई जा रही है।

सहारनपुर में वर्षों से विश्वविद्यालय की मांग की जा रही थी। अच्छी बात यह है कि अब यह रास्ता साफ ही नहीं हुआ है बल्कि आज से सहारनपुर में विश्वविद्यालय की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर पहुंचकर जनसभा के मंच से घोषणा की थी और कहा था कि हम सहारनपुर को जल्द विश्वविद्यालय देंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के करीब डेढ़ साल बाद सहारनपुर के लोगों को विश्वविद्यालय का तोहफा मिला है।

वर्तमान में अस्थाई रूप से राजकीय डिग्री कॉलेज पुवारंका में यूनिवर्सिटी की कार्यवाही शुरू की गई है। प्रथम नियुक्ति रजिस्ट्रार के तौर पर हुई है। सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ के रजिस्टर धीरेंद्र कुमार वर्मा को ही एसयू यानी सहारनपुर यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। गुरुवार को जब वह चार्ज लेने पहुंचे ताे उनके साथ आरके गुप्ता क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। सहारनपुर में यूनिवर्सिटी का रास्ता खुलने के बाद युवाओं के चेहरे खिले हुए हैं और अब उन्हें अपना उज्जवल भविष्य दिखाई दे रहा है। युवाओं को अब पढ़ाई के लिए पड़ोसी राज्य और सीसीएस यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं लगाने होंगे।