25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं खरीद केंद्रों पर भी हाेगा साेशल डिस्टेंस का पालन, किसानों के लिए जारी हुई गाइडलाइन

Highlights गेहूं खरीद केंद्रों पर रहेगा करना हाेगा साेशल डिस्टेंस पहली बार प्रदेश में टोकन विधि से हाेगी गेहूं की खरीद

2 min read
Google source verification
16 अप्रेल से खरीद शुरू करने के आदेश

पुलिस पहरे में होगी गेहूं की सरकारी खरीद

सहारनपुर। Covid-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे काे देखते हुए इस बार गेहूं खरीद केंद्रों पर साेशल डिस्टेंस का पालन हाेगा। इसके लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। सहारनपुर जिलाधिकारी ने सभी गेहूं केंद्र संचालकों काे निर्देशित कर दिया है कि गेहूं केंद्रों पर भीड़ नहीं लगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Moradabad: नदी में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने जताई शिकार की आशंका, अब तक आठ तेंदुए की हो चुकी है मौत

इसके लिए टॉकन याेजना लागू की गई है। आप सोच रहे हाेंगे कि टॉकन याेजना क्या है ? ताे जान लीजिए कि टॉकन याेजना बिल्कुल इसी तरह से लागू हाेगी जैसे बैंक में हाेती है। आज भी कई बैंकों में यह पद्धति प्रचलित है। जब आप बैंक में कैश निकालने जाते हैं ताे वहां आपकाे टॉकन दे दिया जाता है ताकि काउंटर पर भीड़ ना हाे और जब आपके टॉकन का नंबर आता है ताे आप काउंटर पर पहुंचकर कैश ले लेते हैं। इससे लाइन नहीं लगती और साेशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हाेता है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच गांव में फंसे ICC के अंपायर अनिल चौधरी, पेड़ पर चढ़कर तलाश रहे मोबाइल के नेटवर्क

यही याेजना अब गेहूं खरीद केंद्रों पर लागू हाेगी। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने इसकी जिम्मेदारी प्रभारी गेहूं खरीद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह काे दी है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी एसबी सिंह नेे सभी गेहूं खरीद केंद्रों पर यह आदेश जारी करा दिए हैं कि टॉकन प्रणाली लागू की जाए। उन्हाेंने यह भी बताया कि किसान अपनी अनुमानित फसल बताकर इस बार पहले ही गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी से टॉकन प्राप्त कर लेगें। इस टॉकन पर जाे तारीख व समय दिया हाेगा उसके अनुसार ही अपना गेहूं, खरीद केंद्र पर लेकर पहुंचेंगें। इससे व्यवस्था बनेगी और भीड़ नहीं हाेगी।

यह भी पढ़ें: lockdown: नशे में धुत होकर घर में घुसा होमगार्ड और फिर जो हुआ