
पुलिस पहरे में होगी गेहूं की सरकारी खरीद
सहारनपुर। Covid-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे काे देखते हुए इस बार गेहूं खरीद केंद्रों पर साेशल डिस्टेंस का पालन हाेगा। इसके लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। सहारनपुर जिलाधिकारी ने सभी गेहूं केंद्र संचालकों काे निर्देशित कर दिया है कि गेहूं केंद्रों पर भीड़ नहीं लगनी चाहिए।
इसके लिए टॉकन याेजना लागू की गई है। आप सोच रहे हाेंगे कि टॉकन याेजना क्या है ? ताे जान लीजिए कि टॉकन याेजना बिल्कुल इसी तरह से लागू हाेगी जैसे बैंक में हाेती है। आज भी कई बैंकों में यह पद्धति प्रचलित है। जब आप बैंक में कैश निकालने जाते हैं ताे वहां आपकाे टॉकन दे दिया जाता है ताकि काउंटर पर भीड़ ना हाे और जब आपके टॉकन का नंबर आता है ताे आप काउंटर पर पहुंचकर कैश ले लेते हैं। इससे लाइन नहीं लगती और साेशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हाेता है।
यही याेजना अब गेहूं खरीद केंद्रों पर लागू हाेगी। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने इसकी जिम्मेदारी प्रभारी गेहूं खरीद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह काे दी है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी एसबी सिंह नेे सभी गेहूं खरीद केंद्रों पर यह आदेश जारी करा दिए हैं कि टॉकन प्रणाली लागू की जाए। उन्हाेंने यह भी बताया कि किसान अपनी अनुमानित फसल बताकर इस बार पहले ही गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी से टॉकन प्राप्त कर लेगें। इस टॉकन पर जाे तारीख व समय दिया हाेगा उसके अनुसार ही अपना गेहूं, खरीद केंद्र पर लेकर पहुंचेंगें। इससे व्यवस्था बनेगी और भीड़ नहीं हाेगी।
Published on:
12 Apr 2020 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
