27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2019 से पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जुटे गुर्जराें ने दिखाई अपनी ताकत, देंखे वीडियाे

2019 से पहले समाज चाहता है राजनीति में अपना हस्तक्षेप और इसलिए सहारनपुर के इस सम्मेलन में किया गया ये बड़ा एलान

3 min read
Google source verification
saharanpur news

gujjer

सहारनपुर। गांधी पार्क मैदान में आयोजित अखिल भारतीय गुर्जर महासम्मेलन में हजारों की संख्या में पहुंचे गुर्जर समाज ने एक स्वर में एकता की हुंकार भरी और राजनीति में अपना दखल बढ़ाने के लिए समाज की एकता को ही मूल मंत्र बताया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा पंजाब उत्तराखंड दिल्ली राजस्थान और मध्य प्रदेश तक के गुर्जर पहुंचे।

इस तरह 2019 से पहले गुर्जर बिरादरी ने यूपी के सहारनपुर में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा सम्मेलन का आयोजन करके बड़ा दांव खेला दिया है। इस कार्यक्रम का आयोजन समाज में कुरीतियों को खत्म कर विकास की ओर ले जाने के नाम पर किया गया लेकिन मुख्य रूप से गुर्जर समाज ने इस कार्यक्रम के जरिए अपनी ताकत दिखाने का काम किया है। गुर्जर समाज उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली की राजनीति को यह संदेश देना चाहता है कि गुर्जर समाज एक है। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि चौधरी धर्म सिंह छोकर ने कहा कि राजनीति में अपना वजूद बनाए रखने के लिए एकता ही सबसे बड़ा मंत्र है और गुर्जर समाज ने इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में पहुंचकर यह साबित कर दिया है कि गुर्जर समाज एक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योगी कर्मवीर ने भी समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर योग की ओर बढ़ने का आह्वान युवाओं से करते हुए कहा कि जब तन और मन स्वस्थ होगा तभी देश का विकास होगा और किसी भी समाज की मजबूती उसका युवा ही होता है। इसलिए युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक मुकेश चौधरी ने हजारों की संख्या में पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक सम्मेलन है। उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले इस तरह का आयोजन हरियाणा में हुआ था और अब उत्तर प्रदेश की धरती से जो आगाज हुआ है वह दूर तक जाएगा। खास बात यह रही कि इस सम्मेलन जाति के साथ-साथ मानव सेवा काे प्राथमिक दी गई आैर युवाआें से मानवीयता काे प्राथमिकता देना का आह्वान किया गया।


मुख्यमंत्री ने बताई थी हनुमान की जाति और अब गुर्जर महा सम्मेलन के मंच से बताई गई लक्ष्मण की जाति
सहारनपुर में अखिल भारतीय गुर्जर महा सम्मेलन के मंच से पूर्व सांसद हरी सिंह नलवा ने अब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण को गुर्जर बताया है। मंच से अपनी बात रखते हुए पूर्व सांसद हरी सिंह नलवा गुर्जर समाज का इतिहास बता रहे थे और इसी दौरान उन्होंने बताया कि हम लक्ष्मण की संतान हैं। गुर्जर समाज को अपना गाैरवशाली इतिहास याद होना चाहिए जो समाज अपना इतिहास भूल जाता है उसका कभी कल्याण नहीं होता। उन्होंने गुर्जर शब्द का संदि विच्छेद करते हुए कहा कि गुर्जर शब्द का अर्थ शत्रु का नाश करने वाला है। गुर्जरों ने सैकड़ों वर्ष तक इस देश पर राज किया है उन्होंने कभी भी मुगलों को और अंग्रेजों को इस देश में नहीं घुसने दिया। बताया कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण का परिवार हैं।


पूरा शहर हो गया जाम
गुर्जर महा सम्मेलन की तैयारी में जहां गुर्जर समाज पिछले 2 महीने से लगा हुआ था वही पुलिस प्रशासन ने भी काफी रिहर्सल किया था लेकिन इतनी बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों लिया और कार्बन आने की वजह से पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया हालांकि सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने इसकी व्यवस्था एक दिन पहले ही कर ली थी और रूट डायवर्जन कर दिया था शहर में सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी इससे कहीं ना कहीं राहत तो मिली लेकिन इतनी बड़ी संख्या में बाहर आने से यहां जाम हो गया।

जमकर थिरके युवा
गुर्जर महासम्मेलन में लोक संगीत और रागनी हो का भी आयोजन किया गया जिसमें युवा जमकर थिरके और पूरे कार्यक्रम में ही जोश भर दिया।

ये रहे मुख्य रूप से माैजूद

मुख्य अतिथि के रूप में चाैधरी धर्म सिंह छाेकर रहा। कार्यक्रम का आेयजन मुकेश चाैधरी ने किया आैर अध्यक्षता आचार्य कर्मवीर याेगी ने की। इनके अलावा कार्यक्रम काे मुख्य रूप से अतुल प्रधान, पूर्व सांसद हरि सिंह नलवा, पूर्व विधायक जसवीर सिंह, प्रवेश गुर्जर, रणबीर चंदेला गुड़गांव, प्रहलाद सिंह खटाना राजस्थान, कर्नल डीएस गुर्जर, कंवर सिंह छाेकर, नक्षत्र सिंह चाैधरी ने संबाेधित किया। मुख्य रूप से यतेंद्र कटारिया, राम रतन कटारिया हरियाणा, महाराज सिंह कसाना मध्यप्रदेश, गुलाब नबी गुर्जर ( वन गुर्जराें के मुखिया आदि मुख्य रूप से माैजूद रहे।