
मृतक उवैश की फाइल फोटो
Gun Shot : सहारनपुर में कोर्ट रोड के पास स्थित एक कैफे रेस्टोरेंट में गोली चल गई। गोली लगने से कैफे के मालिक उवैश की मौत हो गई जबकि इसका एक दोस्त घायल है। बताया जा रहा है कि जिस केबिन में गोली चली वहां उस समय चार लोग मौजूद थे। पुलिस अब इस पूरे मामले की परत खोलने में लगी हुई है। प्राथमिक पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि पिस्टल को चेक करते हुए गोली चली है। अब इस मामले को हत्या के रूप में भी देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पड़ताल की जा रही है।
पुलिस को अभी तक वो हथियार नहीं मिला है जिससे गोली चली थी। यह हथियार लाइसेंसी था या गैर कानूनी इसका भी अभई तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि हथियार की तलाश की जा रही है। मौके से एक कारतूस मिला है जौ पिस्टल का बताया जा रहा है। जिस समय गोली चली उस समय रेस्टोरेंट मालिक सपा नेता सुहेल का भाई उवैश और इसके तीन दोस्त मौजूद थे। उवैश रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर गाड़ा का रहने वाला है। इसके तीनों दोस्त छिदबना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। चर्चाएं ये भी हैं घटना के समय एक लड़की भी मौजूद थी लेकिन इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
इसी रेस्टोरेंट में एक महीने पहले भी विवाद हुआ था। आस-पास के लोगों का कहना है कि उस दौरान जमकर मारपीट हुई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। उस दौरान हुई घटना में कोई सटीक पुलिस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। अब इस मामले को पूर्व की घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा है। रेस्टोरेंट मालिक के गांव में लोग ये भी चर्चा कर रहे हैं कि रील बनाते हुए ये दुर्घटना हुई है। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी सूबे सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंट का लग रहा है यानि ऐसा हो सकता है कि गोली चल गई हो लेकिन अभी किसी भी तरह की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। सभी एंगल से जांच की जा रही है। परिवार वालों की ओर से अभी कोई तहरीर भी नहीं आई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
12 Feb 2025 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
