21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगलवार आज हनुमान जी काे लगाएंगे इसका भाेग ताे 2019 में वर्षभर भरे रहेंगे भंडार, नहीं आएगी धन की कमी

New Year 2019 नए साल काे सफल बनाना है ताे आज मंगलवार काे कीजिए ये काम, सभी मनाेरथ हाेंगे पूर्ण, भरेंगे भंडार।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

bjp leader,Ramayana,bjp ram mandir issue,politicians,comment,hanuman chalisa,hanumanji,UP CM Adityanath Yogi,

2018 की विदाई होने को है और 2019 की अगवानी करने के लिए हम सब तैयार हैं। एेसे में वर्ष 2019 काे सफल बनाना है ताे वर्ष 2018 के अंतिम माह दिसंबर में मर्यादा पुरुषाेत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान का स्मरण कीजिए। यदि जाते माह दिसंबर में महाबली हनुमान काे खुश कर लिया ताे आने वाला वर्ष जीवन की दशा आैर दिशा काे ही बदल देगा। आपके सभी मनाेरथ पूर्ण हाेंगे आैर वर्षभर धन की कमी नहीं आएगी।

ये करने से भरेंगे भंडार

आचार्य प्राेफेसर राघवेंद्र स्वामी के मुताबिक दिसंबर का महीना गुरु से प्रभावित माह होता है और इस गुरु प्रभावित समय में हनुमान जी की साधना की जाए तो सफलता घर की चौखट पर स्वयं आकर खड़ी हो जाएगी। सनातन संस्कृति में हनुमान ही एक ऐसे देवता हैं जो हमेशा दिए गए कार्य में सफल हुए हैं। इसीलिए हनुमान को हम (सदा सफल हनुमान) भी कहते हैं। ज्याेतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप मंगलवार काे 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान जी के मंदिर में देसी घी के बेसन के लड्डू का भोग लगाएंगे ताे वर्ष भर परिवार में सुख संपत्ति व ऐश्वर्य बना रहेगा। यानि आज मंगलवार काे हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए आैर हनुमानजी काे देसी घी के बेसन के लड्डू का भाेग लगाईए। ध्यान रहे यह अनुष्ठान आपकाे लगातार तीन दिन तक करना है। तीसरे दिन आपकाे लड्डू के साथ एक मीठा पान भी जाे बनारसी पत्ते पर बना हुआ हाे उसका भाेग भी लगाते हुए हनुमान जी के चरणाें में समर्पित करें। एेसा करने से आगामी वर्ष 2019 में वर्षभर आपके भंडार भरे रहेंगे।