8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के सहारनपुर में पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल की अपहरण के बाद हत्या, परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम

2 दिन पहले दो युवकों की बेरहमी से गोली मारकर कर दी गई थी हत्या अब एक और हत्याकांड

2 min read
Google source verification
saharanpur news

murdar

सहारनपुर।
बड़गांव थाना क्षेत्र में पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल की अपहरण करने के बाद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। देर रात बदमाशों ने अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया और रात भर परिजनों से दो लाख की फिरौती की मांग करते रहे। परिजन रात-भर फिरौती की रकम के इंतजाम में लगे रहे और इधर दिन निकलने से पहले ही बदमाशों ने प्रिंसिपल की हत्या कर दी। इस तरह अपहरण के बाद प्रिंसिपल की हत्या करके फरार हो गए। प्रिंसिपल का शव गांव के पास ही जंगल से मिला तो हड़कंप मच गया। इस वारदात से गुस्साए परिजनों ने बड़गांव चौराहे पर प्रिंसिपल के शव को रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मौके पर डीएम को बुलाने और परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़े रहे।

ये भी पढ़िएः देखिए कावड़ियाें के लिए कैसे वर्दी में हथाैड़ा चलाकर पसीना बहा रहे ये पुलिसकर्मी, आप भी करेंगे सैल्यूट


ऐसे हुई वारदात
बड़गांव कस्बे में स्थित पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष राणा रात 9:00 बजे स्कूल से घर लौट रहे थे। इन्हें बड़गांव से बालू माजरा अपने गांव जाना था लेकिन रास्ते में ही नहर की पटरी पर बदमाशों ने इनहे घेर लिया और अपहरण कर लिया। अपहरण की इस वारदात को अंजाम देकर अपहरणकर्ता प्रिंसिपल को अपने साथ ले गए और इस घटना का पता उस समय चला जब कुछ ही दूर प्रिंसिपल की बाइक पड़ी मिली। इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते प्रिंसिपल के फोन से ही बदमाशों की कॉल आई और उन्होंने ₹200000 फिरौती की मांग की। इस पर घबराए परिजनों ने कह दिया कि हम फिरौती की रकम देने के लिए तैयार हैं। इसके बाद रात भर अपहरणकर्ताओं की कॉल आती रही और फिरौती की रकम किस स्थान पर देनी है इसको लेकर परिवार के लाेगाें से बातें होती रही। इधर पुलिस भी रात से ही इस घटना की पड़ताल में लग गई आैर अपहरणकर्ताआें में तलाश में सर्वालिंस आैर माैनुअल ढंग से कई टीमें लगा दी गी। इससे पहले कि परिजन फिरौती की रकम तैयार करके अपहरणकर्ताओं को देते तड़के दिन निकलने से पहले ही अपहरणकर्ताओं ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी और मोरा गांव के जंगलों में शव छोड़कर फरार हो गए। पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष राणा की अपहरण के बाद हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात से गुस्साए परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने शव बड़गांव चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। अपहरण के बाद हत्या की खबर मिलते ही एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल एसपी देहात विद्यासागर समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझा कर शांत करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने साफ कह दिया कि मौके पर जिलाधिकारी को बुलाया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजे की घोषणा के साथ-साथ जल्द अपहरणकर्ताओं और हत्यारों की गिरफ्तारी का भरोसा भी दिलाया जाए। सुबह 11:00 बजे तक परिजनों ने बड़गांव चौराहे पर जाम लगा रखा था और भारी पुलिस बल यहां तैनात था।

यह भी पढ़ेंः श्रावण मास में एेसे करेेंगें भाेलेनाथ की पूजा ताे हर इच्छा हाेगी पूरी

सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है फिराैती के अलावा रंजिश के कारण भी देखे जा रहे हैं। अन्य लाइनों पर भी पुलिस काम कर रही है। एसएसपी के मुताबिक वारदात स्थल से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस काे उम्मीद है कि जल्द अपहरणकर्ताओं और हत्यारों तक पुलिस पहुंच जाएगी और उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।