
अनियंत्रित कार ने पांच लोगों को रौंदा
सहारनपुर में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे से कोहराम मच गया। एक अनियंत्रित ट्रक ने बस स्टैंड पर खड़े कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में स्कूली छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
दरअसल, सुबह करीब 9ः00 बजे मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर नागल बस स्टैंड पर कई लोग रोजाना की तरह खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे हैं एक अनियंत्रित ट्रक ने बस स्टैंड पर खड़े लोगों को कुचल दिया।
यह भी पढ़ें: एक साल के पोते और बहू को दादा ने काट डाला, वजह जान उड़ जाएंगे होश
मृतकों में 2 स्कूली छात्र भी शामिल
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस घटना में 2 स्कूली छात्र समेत 1 की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल, डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मृतकों की पहचान नोमान (18) पुत्र नौशाद निवासी पांडोली रोड नागल, लक्की (18) पुत्र जितेंद्र निवासी जैनपुर के रूप हुई है। दोनों 12वीं के छात्र थे। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। घायलों में मोंटी (19) पुत्र विनोद निवासी जैनपुर, गुलबहार (22) पुत्र गय्युर निवासी सलेमपुर, सुमित (18) पुत्र ऋषिपाल निवासी मनोहरपुर हैं।
Updated on:
09 Dec 2023 02:26 pm
Published on:
09 Dec 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
