
हिन्दू धर्म त्यागकर युवक ने अपनाया इस्लाम धर्म तो परिजनों ने कर दिया यह काम
देवबंद. धर्म परिवर्तन कर अजय से खालिद बने युवक के परिजनों ने गांव अंबहेटा शेखां निवासी एक मुस्लिम परिवार पर उसके पुत्र को जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाने का आरोप लगाया है। कोतवाली पहुंचे परिजनों ने तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठा लिया।
सहारनपुर की देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव चकदेवली निवासी महिला नकलेश और उसके पति रविंद्र कुमार शनिवार को गांव के ही अन्य लोगों के साथ देवबंद कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका पुत्र अजय गांव अंबेहटा शेखां में राज मिस्त्री का कार्य करने के लिए आया था। जहां उसका गांव के एक परिवार के लोगों ने जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। इन लोगों ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र को आरोपितों ने मुस्लिम युवती से शादी कराने का झांसा भी दे रखा है।
मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस आनन-फानन में गांव अंबेहटा शेखां पहुंची और अजय से खालिद बने युवक को अपने साथ कोतवाली में पूछताछ के लिए ले आई। अजय ने बताया कि उसने बीती चार अप्रैल को अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल किया था। अब वह अपने घर नहीं जाना चाहता है। देर शाम तक युवक के परिजन कोतवाली में डटे थे और अपने पुत्र को अपने साथ ले जाने के लिए समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Published on:
13 Apr 2019 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
