6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi : सांसद इमरान मसूद ने खेली रंगों की होली, लोग बोले मेरा देश बदल रहा है

Holi : अंबाला रोड स्थित अपने आवास पर सांसद इमरान मसूद ने होली खेलते हुए कहा कि दिवाली पर तो मेरा घर हर बार सजता था लेकिन रंगों से थोड़ा परहेज करता था। इस जैसा माहौल बनाने की कोशिश की गई उसी को देखते हुए होली खेल रहा हूं ताकि जन-जन में भाईचारे का संदेश जा सके।

2 min read
Google source verification
Imran Masood

अपने आवास पर समर्थकों के साथ होली खेलते सांसद

Holi : इस बार होली को लेकर त्यौहार से पहले ही बयानबाजी ने महौल गरमा दिया था लेकिन सहारनपुर में होली बड़े ही धूम-धाम से मनी। सांसद इमरान मसूद ने भी इस बार होली खेली। मीडिया को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि मेरे घर में दिवाली पर तो हर वर्ष दीपक जलते थे लेकिन मैं रंगों से थोड़ा परहेज करता था। इस बार रंगों को लेकर बन रहे माहौल के बीच सौहाई का संदेश देने के लिए होली खेल रहा हूं।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट

सांसद इमरान मसूद के होली खेलने वाले फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो लोगों ने भी खूब स्वागत किया। सभी ने अपने-अपने विचार दिए। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'मेरा देश बदल रहा है' सांसद इमरान मसूद ने चुनाव में भी अपने पुराने कथित बयान को धोते हुए रोटी-रोटी का नारा दिया था। इसके बाद उन्हे जीत मिली। होली से पहले इमरान मसूद की तबीयत खराब हो गई थी। दो दिनों तक उन्होंने रुड़की में रेस्ट किया और फिर सहारनपुर पहुंचे। होली के दिन उनके घर पर उनके हिंदू समर्थक पर पहुंचे तो सांसद ने भी स्वागत किया और खूब होली खेली।

पुलिस ने किए थे पुख्ता इंतजाम

होली के रंगों को लेकर हो रही बयानबाजी और होली के दिन ही जुमे की नमाज होने की वजह से दिनभर पुलिस टेंशन में रही। कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाए इसके लिए सभी प्रमुख मस्जिदों के आस-पास पुलिस बल तैनात रहा। सहारनपुर शहर के बीचो-बीच स्थित जामा मस्जिद पर खुद डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। देवबंद में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। अच्छी बात यह रही कि लोगों ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया और जैसी आशंका जताई जा रही थी ऐसी कोई छोटी-मोटी घटना भी कहीं घटित नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के युवक अबाज का बयान, जिन्हें मांस से दिक्कत वो बकरीद पर घरों में रहें, फिर मांगी माफी