12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस गांव में गर्मी बढ़ते ही घरों में लग जाती है आग!

आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं इस समस्या से लोग काफी परेशान हैं।

2 min read
Google source verification
fire

सहारनपुर। गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है और पारा बढ़ते यूपी के सहारनपुर जिले के घाड़ क्षेत्र में आग अपना भयंकर रूप दिखाने लगी है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर में आग की लपटों से एक घर और तीन पशुशाला जलकर राख हो घई। गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ। लेकिन इसमें एक पशु जरूर झुलस गया। घटना के बाद गांव के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें : आज ही के दिन हिंसा की चिंगारी में जल उठा था सहारनपुर

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है। घाड़ क्षेत्र में हर वर्ष इसी तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यहां ज्यादातर लोगों के कच्चे मकान हैं और लोग यहां झोपड़ियां बनाकर भी रहते हैं। जिस गांव में यह घटना हुई है उसमें करीब 5000 लोगों की आबादी रहती है और यहां 100 से अधिक कच्चे मकान, झोपड़ी हैं और इनमें कभी भी अचानक आग लग जाती है।

यूपी के इस गांव में मौत पर खेलकर स्कूल जाते हैं बच्चे, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

कासमपुर गांव में रहने वाले फूलसिंह ने बताया कि उनके घर में अचानक आग लग गई। यह आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चल सका लेकिन आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिस वक्त आग लगी तब परिवार के लोग घर में ही थे। आग इतनी तेजी से भड़की कि यह अपने घर से कोई सामान भी नहीं निकाल सके और तुरंत अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागे। उन्होंने शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने किसी तरह आग की लपटों पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें : 'पुलिसवाले अंकल, पापा मेरे और मम्मी के साथ करते हैं यह काम , मना करने पर...'

वहीं घर के पास में ही धूम सिंह की पशुशाला थी जिसमें आग लगने से धूम सिंह की भैंस बुरी तरह से झुलस गई। काफी देर बाद गांव के लोग आग पर काबू पा सके। गांव के लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग की लपटों पर काबू ना पाते तो यह आग पूरे गांव में फैल सकती थी और गांव के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। गांव के लोग अब इस घटना से बेहद डरे हुए हैं और इनका कहना है कि हमारे गांव में हर वर्ष इसी तरह से आग लगती है। लेकिन कोई सटीक इंतजाम नहीं हो पाता। पिछले वर्ष भी कई घरों में आग लगी थी और लाखों रुपए का सामान और नकदी जलकर राख हो गई थी। इस घटना में पीड़ित परिवार का कहना है कि वह अपना कोई भी सामान नहीं निकाल सके और सारा सामान आग में जलकर राख हो गया।