11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की पैदा हुई ताे बहू को अस्पताल में ही छाेड़ गए ससुराली, नवजात बेटी के साथ 9 दिन से अस्पताल में बैठी है विवाहिता

जन्म लेने के बाद पिता ने अपनी बेटी का चेहरा तक भी नहीं देखा बेटी हाेने की खबर मिलते ही अस्पताल से निकल लिए ससुराली नवजात बेटी के साथ 9 दिन से अस्पताल में बैठी ही विवाहिता

2 min read
Google source verification
girl.jpg

नवजात शिशु

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर. बेटी पैदा हाेने पर ससुराली मां और नवजात बच्ची काे अस्पताल में ही छाेड़कर चले गए। पति ने ताे बेटी का चेहरा तक देखने से इंकार कर दिया। अब 9 दिन से महिला अपनी नवजात बेटी के साथ अस्पताल में पति का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: ग्रामीणों ने लगाए पोस्टर, लिखा- बीजेपी कार्यकर्ताओं का गांव में आना सख्त मना है

यह घटना सहारनपुर के जिला अस्पताल की है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के माेहल्ला खाताखेड़ी की रहने वाली आइशा पिछले 9 दिन से इसी आस में जिला अस्पताल में बैठी है कि उसके पति का दिल पसीज जाएगा और पति अपने बेटी काे स्वीकार कर लेगा लेकिन हद ताे उस वक्त हाे गई जब 9 दिन बाद भी पति ने बेटी काे स्वीकार करने से इंकार कर दिया और पत्नी काे भी साफ कह दिया वह कहीं ओर शादी कर लें और अपनी बेटी काे भी अपने साथ ही ले जाए।

यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, आज ही करें आवेदन

आइशा का निकाह करीब दाे साल पहले देवबंद क्षेत्र के गांव भनेड़ा के रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था। शादी के बाद आईशा गर्भवती हुई ताे पति ने कहा कि उसे सिर्फ बेटा चाहिए। 22 जनवरी को प्रसव पीड़ा हाेने पर आईशा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। इस बात का पता जब पति काे चला ताे उसने बेटी काे अपनाने से इंकार कर दिया और साफ कह दिया कि उसे ताे सिर्फ बेटा चाहिए। इस तरह पति समेत सास और ससुर महिला और उसकी नवजात बेटी काे अस्पताल में ही छाेड़कर चले गए।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष ओमवीर सिंह से रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार, देखें वीडियो

अस्पातल में करीब पांच दिन तक भी जब काेई नहीं आया ताे आईशा ने पति काे फाेन किया। विवाहिता के मुताबिक पति ने फोन पर ही कह दिया उसे बेटी नहीं चाहिए। पति ने यह भी कहा कि अब वह कहीं ओर शादी कर सकती है और बेटी काे भी अपने साथ ले जा सकती है। आइशा के पिता ने बेटी काे घर चलने के लिए कहा है लेकिन आईशा काे अभी भी उम्मीद है कि ससुराल के लाेगाें का दिल पिंघल जाएगा और इसी आस में वह अस्पताल में अपने पति का इंतजार कर रही है।