23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब वाहनों पर लिखी मिली ‘जाति’ तो धारा 177 के तहत होगी कार्रवाई, जानिए वजह

वाहनाें पर अपनी जाति लिखकर जातिगत अवधारणा काे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ यूपी सरकार सख्त हाे गई है। परिवहन आयुक्त ने जाति लिखे वाहनों काे सीज करने और वाहन स्वामी के खिलाफ धारा धारा 177 के तहत कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification
cm_akhilesh.jpg

अब जाति लिखे वाहनाें पर गिरेगी गाज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर ( Saharanpur ) अगर आपने भी अपने वाहन ( vahan news )
पर अपनी जाति लिखवा ( written ) रखी है ताे आज ही हटा दीजिए वर्ना आपका वाहन सीज हाे सकता है। दरअसल वाहनों पर जाट, त्यागी, क्षत्रिय, यादव, मुगल, कुरैशी आदि जाति लिखकर जातिगत अवधारणा काे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ यूपी सरकार सख्त हाे गई है। उत्तर प्रदेश अपर परिवन आयुक्त ने सभी जिलों के आरटीओ काे आदेश पारित किए हैं कि स्पेशल चेकिंग अभियान चलाकर जाति लिखे वाहनाें के खिलाफ धारा 177 ( section ) कार्रवाई की जाए।

यूपी में तेजी से बढ़ रहा चलन

उत्तर प्रदेश में वाहनाें पर जाति लिखवाना जैसे ट्रेंड हाे गया है। यहां सिर्फ लग्जरी कारों पर ही नहीं बल्कि ट्रैक्टर से लेकर ई-रिक्शा और बाइक आदि पर भी अब लाेग अपनी जाति लिखवाने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ा है और युवा पीढ़ी इसे तेजी से अपना रही है। इससे जातिगत खाई खुद रही है और इसी काे देखते हुए अब यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। अब यूपी में जाति लिखे वाहनाें के खिलाफ अभियान चलेगा और एसे वाहनाें का धारा 177 के तहत चालान किया जाएगा।

ऐसे पड़ा सरकार का ध्यान

अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि चुनाव 2022 से ठीक पहले सरकार का ध्यान इस और कैसे गया ताे जवाब भी जान लीजिए। दरअसल मुम्बई के उपननगर कल्याण के रहने वाले अध्यापक हर्षल प्रभु ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से की थी। उन्हाेंने आईजीआरएस पाेर्टल पर प्रधानमंत्री काे शिकायत करते हुए लिखा था कि उत्तर प्रदेश समेत कुछ अन्य राज्यों में लाेग वाहनाें पर जाति लिखवाकर खुद काे गाैरान्वित महसूस करते हैं लेकिन यह धारणा समाजिक ताने-बाने के लिए ठीक नहीं है साथ ही यह कानून के भी खिलाफ है और भारत जातिगत अपराधों काे प्रति संवेदनशील देश है।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: अभी और भी ठंड के लिए रहिए तैयार, इन दो दिन चलेगी 'कॉल्ड वेव’

प्रधानमंत्री कार्यालय से यह शिकायत उत्तर प्रदेश भेजी गई। इसी शिकायत का संज्ञान लेते हुए अब यूपी में यह अभियान चलाया जा रहा है। संभागीय परिवन अधिकारी कपिल देव सिंह ने बताया वाहनाें पर जाति लिखना कानून के खिलाफ है। अपर परिवहन आयुक्त मुकेश चंद्र की ओर से ऐसे आदेश जारी हाेने की बात पता चली है। साेमवार तक आदेश पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। आदेशों के अनुपालन में तीनाें जिलो शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के आरटीओ के निर्देशित करते हुए अभियान चलाकर कार्रवाई कराई जाएगी।