17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IMD Update : गर्मी से मिलेगी राहत, यूपी के इन जिलों में होगी झमा-झम बरसात

IMD Update : 16 जून से यूपी के कई इलाकों में बरसात की उम्मीद है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी।

IMD Update
प्रतीकात्मक फोटो

IMD Update : झुलसा देने वाली गर्मी के बीच अच्छी खबर है। मौसम विभाग ( meteorological department ) ने उम्मीद जताई है कि दो दिन बाद लोगों को इस चिलचिलाती धूप ( Sunlight ) और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। IMD के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र यानी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से सटे यूपी के जिलों में तेजी से तापमान गिरेगा और बरसात ( Rain ) होगी। यह अलग बात है कि यूपी के कुछ अन्य जिलों में रहने वाले लोगों को अभी बरसात का इंतजार करने के साथ-साथ लू यानी गरम हवाओं ( Hot Winds ) के धपेड़ें सहने पड़ें। मौसम विभाग के संकेतों के अनुसार अगले 48 घंटे में ही यूपी के कई जिलों में बरसात होने की उम्मीद है।

यूपी एनसीआर में गर्मी नहीं बरस रही आग

यूपी एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी और लू ( Hot Wind ) चल रही हैं। ऐसे में सभी को मौसम में बदलाव की उम्मीद है। लोग गर्मी से बेहद परेशान हो चुके हैं। गर्मी इतनी है कि अस्पताल में रोगियों की संख्या में भी हैरान कर देने वाला इजाफा हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग यानी IMD ने अच्छे संकेत दिए हैं। उम्मीद है कि 15 जून से यूपी के कई इलाकों में लोगों को गरम हवाओं यानी लू से निजात मिलेगी। 16 जून से पश्चिमी यूपी में बरसात होने के आसार बन रहे हैं। यह अलग बात है कि कुछ इलाकों में कम बरसात की वजह से बाद में उमस जैसे हालात भी बन सकते हैं। यह बरसात भी गरज और हवाओं के साथ आने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इसके बाद अगले सप्ताह तक मानसून के भी यूपी में प्रवेश करने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि यूपी में 16 जून के बाद अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है।

इन जिलों में बरसात की उम्मीद ( IMD Update )

यूपी में जहां लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं वहीं केरल में इस बार दस दिन पहले ही मानसून दस्तक दे चुका है। यह अलग बात है कि इसके बाद मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लग गई। अब इस मानसून के यूपी में 20 से 25 जून तक दस्तक देने की उम्मीद है। इससे पहले लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से सटे यूपी के शहर सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलदंशहर, मुजफ्फरनगर, मेरठ और कुछ एनसीआर क्षेत्र में 16 जून को बरसात होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : इंतजार खत्म यूपी में 6 दिन में आ जाएगा मानसून, पूर्वी यूपी में पड़ रहीं फुहारें, IMD ने जारी किया अलर्ट