14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: इमरान मसूद को बसपा ने पार्टी से किया निष्कासित, क्या अब दोबारा कांग्रेस में करेंगे वापसी?

UP Politics: बसपा ने सहारनपुर के कद्दावर नेता इमरान मसूद को आज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। मायावती के निर्देश पर जिला अध्यक्ष ने निष्कासन पत्र जारी किया है। ये फैसला कांग्रेस से नजदीकी होने की वजह से लिया गया है।

2 min read
Google source verification
Imran Masoo expelled from BSP party will he return to Congress again

सहारनपुर के कद्दावर नेता इमरान मसूद को बसपा ने पार्टी से निष्कासित किया।

UP Politics: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में सहारनपुर के कद्दावर इमरान मसूद को पार्टी से निकाल दिया है। ये फैसला बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर लिया गया है। सहारनपुर के बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने प्रेस नोट जारी करके इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासन की जानकारी दी है।

बीएसपी के सहारनपुर के जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि बीएसपी अनुशासित पार्टी है, अनुशासनहीनता व दबाव की राजनीति को कतई भी बर्दास्त नहीं करती है। इमरान को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नही आया। इन्होंने ये सब किया जिसे ध्यान में रखते हुए आज पूर्व विधायक इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: राजा भैया पर पत्नी भानवी सिंह ने लगाए कई संगीन आरोप, साली और टीवी पत्रकार से अवैध संबंध

पार्टी पर दबाव बनाकर लिया था मेयर का टिकट
प्रेस रिलीज में लिखा है कि इमरान ने यूपी नगर निकाय चुनाव में सहारनपुर मेयर की टिकट अपने परिवार के सदस्य को देने के लिए दबाव बनाया था। इस दौरान इनको इस शर्त पर मेयर पद का टिकट दिया गया कि यदि इनके परिवार का सदस्य मेयर का चुनाव हार जाता है तो फिर इनको लोकसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा। यदि वह मेयर का चुनाव जीत जाता है तो तब लोकसभा सहारनपुर के टिकट देने का इनके बारे में जरूर सोच-विचार किया जाएगा।

दरअसल पिछले साल 19 अक्टूबर को इमरान मसूद ने बसपा ज्वाइन की थी। इसके बाद मायावती ने इमरान मसूद को वेस्ट यूपी का बसपा को-ऑर्डिनेटर बनाया था। कुछ दिन पहले इमरान मसूद ने एक निजी चैनल से बात करते कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ की। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच खबर आई कि इमरान मसूद और राहुल की दिल्ली में मुलाकात भी हुई है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो वह सहारनपुर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म पर टिप्पणी करके फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराई एफआईआर