10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक संगीत साेम के घर पर हुए हमले की घटना पर इमरान मसूद ने कह दी ये बड़ी बात

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा भाजपा विधायक संगीत साेम के घर हुए अटैक की घटना की एनआईए से कराई जांच ताे हाेगा खुलासा

2 min read
Google source verification
sangeet som

sangeet som

सहारनपुर।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा है कि यदि भाजपा विधायक संगीत साेम के घर हुए अटैक की जांच एनआईए से कराई जाए ताे चाैंका देने वाला खुलासा हाेगा। दरअसल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद काे एेसा लगता है कि यह पूरी घटना प्रायाेजित हाे सकती है।

विधायक संगीत साेम के आवास पर हुए हमले काे लेकर पत्रिका के साथ हुई बातचीत में इमरान मसूद ने कहा कि यदि वाकई भाजपा विधायक के घर पर हमला हुआ है ताे हमला करने वालाें काे एेसी सजा मिलनी चाहिए जाे आज तक किसी काे ना मिली हाे लेकिन अगर यह हमला प्रायाेजित है आैर केवल सुरक्षा लेने के लिए कराया गया है ताे भाजपा विधायक संगीत साेम पर रासुका लगनी चाहिए। सिर्फ रासुका ही नहीं लगनी चाहिए बल्कि एेसी कार्रवाई हाेनी चाहिए कि देश में काेई भी व्यक्ति आगे से एेसा करने की साेच भी ना सके।

यह भी पढ़ेंः आज ही खरीद लें जरूरी दवाएं, कल बंद रहेंगे मेडिकल स्टाेर, यहां मिलेंगी दवाएं

हैंडग्रेनेड से हुआ हमला

सरधना विधायक आैर भाजपा के फायर फ्रांड नेता संगीत साेम के मेरठ आवास पर बुधवार दे रात अज्ञात हमलावराें ने हमला बाेल दिया। इस हमले में भाजपा विधायक के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की गई आैर हैंडग्रेनेड भी फेंका गया। गनीमत रही कि हैंड ग्रेनेड फटा नहीं आैर इस हमले में काेई हताहत नहीं हुआ। इस हमले के बाद अब विधायक संगीत साेम ने खुलासा किया है कि उन्हे हाल ही में एेसी काेई धमकी नहीं मिली थी लेकिन करीब दाे साल पहले उन्हे कहा गया था कि उन पर हैंडग्रेनेड पर हमला कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः बरसात से फसल नुकसान की सूचना देने के लिए जारी हुआ टाेल फ्री नंबर, इस नंबर देनी है सूचना

चर्चाआें में रहते हैं संगीत साेम

भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत साेम अक्सर चर्चाआें में रहते हैं। पूर्व में भी भाजपा विधायक हमले की की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पूर्व में हुई घटनआें काे देखते हुए विधायक संगीत साेम काे जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। अब आधी रात काे इनके आवास पर हैंड ग्रेनेड से हमला हाेने की घटना ने सभी काे चाैंका दिया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी ने इस घटना काे बेहद निंदनीय बताते हुए कहा है कि घटना की गंभीरता से जांच कराई जाएगी आैर जिन्हाेंने भी यह दुस्साहिस किया है उन्हे किसी भी बख्शा नहीं जाएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।