Video: जलसे में इमरान मसूद को याद आए ‘राम भक्त हनुमान’ समर्थकों को दी हिदायत
बसपा से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद को हनुमान याद आए हैं। गंगोह में आयोजित समर्थकों के जलसे में इमरान मसूद ने समर्थकों को समझाया कि राम भक्त हनुमान जी से सीखों और अपनी ताकत पहचानों। इमरान बोले कि जिस तरह से हनुमान को अपनी ताकत का अंदाजा नहीं था इसी तरह से आपकों भी अपनी ताकत का अंदाजा नहीं है। अपनी ताकत पहचान लो।
इमरान मसूद ने कहा कि अपनी ताकत को पहचानों, हनुमान जी को भी अपनी ताकत का अंदाजा नहीं था लेकिन जब जड़ी बूटी लेने गए तो पूरा पहाड़ उठा लाए। इस तरह आप भी अपनी ताकत पहचान लो जब निकलोंगे तो सारे काम कर लोगे।