28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मधुसूदन के मालिकों के सहारनपुर, दिल्ली और ओडिशा समेत कई ठिकानों पर IT का छापा

आयकर विभाग की टीम कर रही छान-बीन सुबह से ही चल रही छापेमारी से मचा हड़कंप

2 min read
Google source verification
Madhusoodan

सहारनपुर/बुलंदशहर. दूध से बनने वाले उत्पादों के नामी ब्रांड मधुसूदन की अलग-अलग फर्मो पर मंगलवार की सुबह आईटी विभाग ने छापेमारी की। आईटी विभाग की टीम ने मधुसूदन ब्रांड के बुलंदशहर, सहारनपुर, दिल्ली और ओडिशा सहित 9 स्थानों पर छापेमारी की। टीम के सभी अधिकारी देर शाम तक जांच में जुटे रहे। बता दे कि इस छापमारी के दौरान स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए आयकर विभाग की टीम ने सीधे प्लांट पर छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। छापेमारी कर रही आयकर विभाग की टीम में करीब एक दर्जन अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं।

आयकर विभाग के अफसर अभी इस मामले में कुछ भी आधिकारिक रूप से बोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और सर्वे किया जा रहा है। आयकर विभाग के ही सूत्रों के मुताबिक सर्वे प्रक्रिया मधुसूदन के सभी फर्मों और ठिकानों पर एक साथ की गई है। अलग-अलग जगहों पर टीमें लगी हुई हैं और सर्वे जारी है। यहां सहारनपुर में मधुसूदन फर्म के मालिकों का दिल्ली रोड पर आवास है और उनके आवास पर भी मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग के अफसर पहुंच गए थे। यहां घर पर भी पूछताछ चल रही है और किसी को अंदर-बाहर जाने नहीं दी जा रही है।


आरआरएफ के साथ पहुंची दिल्ली से टीम
यह कार्यवाही बड़े स्तर पर मानी जा रही है । इसका एक कारण यह भी है कि सहारनपुर स्थित मधुसूदन के मालिकों के आवास पर इनकम टैक्स की जो टीम पहुंची है, वह पूरी टीम दिल्ली की है और आरआरएफ को अपने साथ लेकर आई है। स्थानीय स्तर से पुलिस को भी इस टीम ने साथ लेना नहीं चाहा और बेहद गोपनीय ढंग से यह पूरी कार्यवाही चल रही है।

मीडिया को रखा गया दूर
इस पूरी कार्रवाई में मीडिया को अभी दूर ही रखा गया है। आधिकारिक रूप से कोई भी आयकर अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों को भी कवरेज के लिए अंदर आने से मना कर दिया गया है और आयकर विभाग के अफसरों का यही कहना है कि यह गोपनीय कार्यवाही है। सर्वे के बाद जो नतीजे आएंगे उसकी जानकारी सक्षम अधिकारी के द्वारा मीडिया को दी जाएगी।

घी, दूध और दही हैं मुख्य प्रोडक्ट्स
मधुसूदन ब्रांड सभी जगह बाजार में बिकता है। घी के अलावा दूध दही और पनीर भी बड़े पैमाने पर बाजार में सप्लाई किया जाता है। देश के अलग-अलग राज्यों में मधुसूदन की फर्में हैं।

Story Loader