
कम मांग वाली ट्रेनों के 2-2 स्लीपर कोच अनारक्षित घोषित
सहारनपुर। शनिवार का दिन रेल यात्रियों के लिए मुसीबत भरा रहा। दरअसल शनिवार को दराजपुर मुस्तफाबाद में 8:30 घंटे और सहारनपुर से सटे चुड़ियाला स्टेशन पर 8 घंटे का ब्लॉक लिया गया। इसके चलते 20 से अधिक प्रमुख ट्रेनें प्रभावित रही। शताब्दी एक्सप्रेस का भी रूट बदला गया और श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को भी परिवर्तित रूट से चलाया गया।
देहरादून में चल रहे निर्माण कार्य के चलते पिछले कई दिनों तक ट्रेनें डायवर्ट रही और अब शनिवार को एक बार फिर से यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई। शनिवार को अंबाला डिवीजन के दराजपुर मुस्तफाबाद में सुबह 8:50 से शाम 5:40 तक का ब्लॉक लिया गया। इसी तरह से मुरादाबाद डिविजन के चुड़ियाला स्टेशन पर सुबह 8:50 से शाम 4:50 तक का ब्लॉक लिया गया। इसका मतलब यह है कि इस अवधि में इन रूट पर एक भी ट्रेन का संचालन नहीं होगा। इन ब्लॉक की वजह से नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई और इस ट्रेन को वाया हापुड़ नजीबाबाद और लक्सर के रास्ते देहरादून ले जाया गया। वापसी में शताब्दी एक्सप्रेस जब शाम को आई तो सहारनपुर के रास्ते ही होकर निकली लेकिन सुबह के समय जब वह दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुई तो उसके रूट को बदलना पड़ा।
इस तरह प्रभावित रही ट्रेनें
श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अंबाला से हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से रद्द रही।
ट्रेन संख्या 14617 को वाया मुरादाबाद गाजियाबाद दिल्ली पानीपत अंबाला के रास्ते चलाया गया।
ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर बनमनखी एक्सप्रेस को अंबाला कैंट पानीपत दिल्ली गाजियाबाद मुरादाबाद के रास्ते चलाया गया
ट्रेन संख्या 12326 नागल डैम कोलकाता एक्सप्रेस को पानीपत दिल्ली गाजियाबाद मुरादाबाद के रास्ते चलाया गया।
ट्रेन संख्या 64502 अंबाला कैंट सहारनपुर पैसेंजर कैंसिल रही
ट्रेन संख्या 54541 मेरठ सिटी अंबाला कैंट पैसेंजर सहारनपुर अंबाला कैंट के बीच रदद् रही।
ट्रेन संख्या 54304 कालका दिल्ली पैसेंजर अंबाला कैंट दिल्ली के बीच रद्द रही
ट्रेन संख्या 54539 निजामुद्दीन अंबाला कैंट पैसेंजर सहारनपुर अंबाला कैंट के बीच रद्द रही
ट्रेन संख्या 64513 सहारनपुर नंगल डैम पैसेंजर सहारनपुर अंबाला कैंट के बीच रद्द रही
ट्रेन संख्या 14712 श्री गंगानगर हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला कैंट हरिद्वार के बीच रद्द रही
ट्रेन संख्या 14711 हरिद्वार श्री गंगानगर एक्सप्रेस हरिद्वार अंबाला कैंट के बीच गत रही
ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर चंडीगढ़ के बीच रद्द रही
ट्रेन संख्या 12053 हरिद्वार अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार अंबाला कैंट के बीच रद्द रही
ट्रेन संख्या 12054 अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस अंबाला कैंट हरिद्वार के बीच रद्द रही
ट्रेन संख्या 14717 बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला कैंट हरिद्वार के बीच रद्द रही
ट्रेन संख्या 14818 हरिद्वार बीकानेर एक्सप्रेस हरिद्वार अंबाला कैंट के बीच रद्द रही
Updated on:
30 Nov 2019 05:41 pm
Published on:
30 Nov 2019 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
