
Police
सहारनपुर। ''क्राइम कंट्राेल'' के लिए सहारनपुर के युवा एसएसपी दिनेश कुमार पी ने एेसा प्लान तैयार किया है कि अपराधी अब पाताल में भी नहीं छिप सकेंगे। माना जा रहा है कि यदि जिला पुलिस ने प्लान के तहत सही ढंग से काम किया ताे यह प्लान प्रदेश में चल रहे एनकाउंटर अभियान से भी अधिक प्रभावी साबित हाेगा। एसएसपी ने सहारनपुर के सभी थानेदाराें से पिछले पंद्रह सालाें में हुए गंभीर प्रवृत्ति के अपराधाें में शामिल अपराधियाें की कुंडली मांग ली है। अभी तक पुलिस महकमें में पांच से सात साल तक के ही पुराने अपराधाें में शामिल रहे अपराधियाें की कुंडली देखी जाती है लेकिन अब सहारनपुर पुलिस ने अपराध के पंद्रह साल पुराने रजिस्टराें से भी धूल साफ कर ली है। सिर्फ धूल ही साफ नहीं की जा रही बल्कि हर राेज इन रजिस्टराें का अवलाेकन भी हाे रहा है।
हर राेज अॉन माईक आ रहे एसएसपी
सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी हर राेज अॉन माइक आ रहे हैं आैर पछले पंद्रह साल में हुए गंभीर प्रवृत्ति के अपराधाें में किए गए वर्क की रिपाेर्ट थानेदाराें से ले रहे हैं। एसएसपी का कहना है कि इस अभियान से पुराने धुरंधराें का पर्दाफाश हाेगा। खास बात यह है कि पुलिस सबसे पहले इन अपराधियाें आैर आराेपियाें का सर्वे करेगी आैर इनमें से जाे सुधर चुके हैं आैर अपराध की दुनिया से दूर हाेकर अपना काम कर रहे हैं ताे एेसे आराेपियाें आैर परेशान नहीं किया जाएगा आैर उनके खिलाफ प्रत्येक वर्ष हाेने वाली प्रीवेंटिग कार्यवाही काे भी समाप्त किया जाएगा।
Published on:
04 Jan 2019 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
