9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए सहारनपुर के नए एसएसपी से, चार्ज लेते ही कही ये बड़ी बात

सहारनपुर के नए एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल सीबीआई में रहे हैं जहाँ इन्हाेंने कई बड़े मामलाें का खुलासा किया।

2 min read
Google source verification
saharanpur news

ips upendra agrwal

सहारनपुर।

नव नियुक्त एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बुधवार काे सहारनपुर जिले का चार्ज संभाल लिया। सुबह ट्रेन से सहारनपुर पहुंचे आईपीएस ने पहले सहारनपुर पुलिस लाईन का सामान्य रूप से निरीक्षण किया आैर अधीनस्थ अधिकारियों से मीटिंग करते हुए जिले के वर्तमान हालातों पर फीडबैक लिया। हम आपको बता दें कि वर्ष 2013 में उपेंद्र अग्रवाल सहारनपुर में करीब पांच माह बतौर एसएसपी रह चुके हैं। यहां से जाने के बाद वह सीबीआई कोलकाता में चले गए थे और अब सीबीआई से कई वर्षाें का अनुभव लेकर वापस लाैटे उपेंद्र कुमार काे एक बार फिर से शासन ने सहारनपुर की जिम्मेदारी साैंपी है। पिछले दाे वर्षाें में सहारनपुर में हुए घटनाक्रम ने पूरे देश की राजनीति पर असर डाला है। 2019 में लाेकसभा चुनाव हाेने हैं, एेसे में सरकार ने उपेंद्र कुमार अग्रवाल काे इस जिले की कमान साैंपी है।

अभी तक सहारनपुर का चार्ज संभाल रहे बबलू कुमार काे शासन ने मथुरा भेजा है। जिस तरह से उपेंद्र कुमार अग्रवाल सहारनपुर में रह चुके हैं उसी तरह से बबलू कुमार भी मथुरा में रह चुके हैं। अब शासन ने इन दाेनाें ही अधिकारियाें की पाेस्टिंग उन जिलाें में की है जहां यह दाेनाें पहले भी रह चुके हैँ। सहारनपुर एसएसपी का चार्ज लेने के बाद नवनियुक्त एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने मीडियाकर्मियों से बात की। इस दौरान उन्होंने प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा की कानून व्यवस्था बनाए रखना, कानून का राज स्थापित रहना आैर फरियादी की बात की थाना नहीं बल्कि चाैकी स्तर पर सुनवाई हाेना ही उनकी प्राथमिकता है। एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि जनता से बात करना उन्हे पसंद ता है, इससे फीडबैक मिलता है, साथ ही अधीनस्थाें की कार्यप्रणाली का भी पता चलता है। इसलिए वह लाेगाें से सीधे मिलना पसंद करते हैं। उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि अॉफिस समय में वह अपने अॉफिस बैठेंगे आैर इसी दाैरान जनता सीधे उनसे मिलने आ सकती है।

यह खबर भी पढ़ें

Dabangg 3 में यूपी के इस पुलिस अधिकारी का रोल निभाएंगे सलमान खान

2005 बैंच के आईपीएस हैं उपेंद्र कुमार अग्रवाल

उपेंद्र कुमार अग्रवाल 2005 बैंच के आईपीएस हैं। इससे साफ है कि उपेंद्र कुमार अग्रवाल युवा आईपीएस हैं। उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सीबीआई में रहकर उन्हाेंने जाे कुछ सीखा है अब उस अनुभव काे यूपी पुलिस में साझा करेंगे ताकि यूपी पुलिस में भी इंवेस्टीगेशन का स्तर एडवांस किया जा सके।

थाना प्रभारियाें काे आगाह करते हुए कही ये बात

चार्ज लेते ही एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियाें काे आगाह कर दिया। एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि, थानेदार यह जान लें कि, जाे आईपीसी आैर सीआरपीसी कहती है उसी के तहत कार्य हाेना है। हर फरियादी की थानेस्तर पर सुनवाई हाेनी है यह सभी सुनिश्चित कर लें। सभी थानेदार कानून के मुताबिक काम करें किसी भी फरियादी के साथ रूखा व्यवहार नहीं हाेना चाहिए आैर ना ही किसी व्यक्ति के खिलाफ गलत कार्रवाई हाेनी चाहिए। जाे नियम हैं आैर जाे कानून कहता है उसी के तहत काम किया जाएगा।