
उपचुनाव Live: मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में हुआ यह काम तो रुका मतदान
सहारनपुर। कैराना लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव शुरू हो चुका है। सोमवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लगनी शुरू हो गई। यहां के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों चौसाना, कांधला, मदरसा इंदौरिया, शामली, सोंटा रसूलपुर, प्राथमिक विद्यालय बनती खेड़ा और बनत में सुबह से ही मतदाता उमड़ पड़े। वहीं, कई जगह ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली है। इसके बाद कई जगह लोगों ने हंगामा भी किया। वहीं, कैराना लोकसभा सीट से रालोद व सपा गठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने दलित व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जान बूझकर मशीन खराब कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे भाजपा की चाल बताया है। वोट डालने आईं तबस्सुम हसन ने कहा कि हर जगह मशीनों से छेड़छाड़ की जा रही है। मुस्लिम और दलित बाहुल्य इलाकों में खराब ईवीएम नहीं बदली गई हैं। भाजपा सोचती है कि इस तरह से वह चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा।
राजकीय इंटर कॉलेज में भी ईवीएम खराब
ईवीएम की गड़बड़ी कैराना उपचुनाव को प्रभावित कर रही है। अलग-अलग मतदान स्थलों पर ईवीएम की गड़बड़ी के बाद अब ताजा मामला कांधला के राजकीय इंटर कॉलेज में सामने आया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के बाद जब काफी देर तक भी हालात नहीं सुधरे तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया।
लोगों ने किया हंगामा
आपको बता दें कि तापमान अब बढ़ता जा रहा है। मतदाता धूप में ही मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे में अगर ईवीएम खराब होती है तो मतदाता नाराज हो सकते हैं। कांधला के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी यही हुआ। जब काफी देर तक भी ईवीएम के ठीक होने के आसार नहीं दिखाई दिए तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद वहां पर नई मशीन मंगा ली गई और मतदान दोबारा शुरू हो गया।
शामली में भी ईवीएम खराब
वहीं, शामली के किसान इंटर कॉलेज के कमरा नंबर 13 में बूथ नंबर 171 में मशीन खराब होने से कुछ देर तक मतदान रुका, जिस कारण लोगों ने हंगामा किया। शामली में भी मतदान शुरू होने से पहले ही आधा दर्जन मतदान केंद्रों की मशीन खराब हुई। शामली के कन्या जूनियर हाई स्कूल मोहल्ला गुजरतियांन और मदरसा इमदाद रशीदा के बूथ नंबर 34 की मशीन भी खराब होने की सूचना मिली है।
लौटने लगे मतदाता
उधर, नकुड़ के बूथ नंबर 301, शुक्रताल स्थित बूथ नंबर 314 व 315, गांव धोराला में 357 व 358 और गंगोह ब्लाॅक के कस्बा तीतरों के इस्लामिया मदरसे के बूथ नम्बर 284 पर भी सुबह से ही मशीन खराब होने से मतदान बाधित हुआ है। कई जगह तो मतदाता वापस लौटने लगे हैं।
Published on:
28 May 2018 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
