
kanwar mela
सहारनपुर। 39 जुलाई 2019 मंगलवार आज का दिन और रात दाेनाें ही बेहद खास है। दिन में व्रत और रात्रि में चार पहर की पूजा के साथ जागरण का विशेष महत्व है। पंडित राेहित वशिष्ठ के अनुसार अगर किसी ने वर्षभर भाेले नाथ की पूजा नहीं की है और वह मंगलवार आज 30 जुलाई 2019 काे संकल्प के साथ भाेले नाथ का व्रत करता है और रात्रि जागरण करते हुए चार पहर की पूजा करता है ताे उसे उतना ही फल प्राप्त हाेगा जितना वर्षभर पूजा करने में हाेता है।
मंगलवार Tusday Shiv Ratri पर व्रत रखने और चाराेंं पहर की पूजा करने के साथ ही रात्रि जागरण करने का विशेष महत्व है ताे है ही आज ही कावड़ियां भी भाबा ओघरड़नाथ काे जल चढ़ाएंगे। आईए जनते हैं कांवड़ियाें के जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त क्या है और यह भी जानते हैं कि देवाें के देव महादेव की पूजा अर्चना करने का शुभ मुहूर्त क्या है। इसके साथ ही जानते हैं चाराे पहर की विशेष पूजा का शुभ समय।
शिव पूजन का शुभ मुहूर्त मंगलवार 30 जुलाई 2019 सुबह 6 बजे
प्रथम शुभ मुर्हुत
सुबह 4 बजकर 41 मिनट से सुबह 5 बजकर 40 तक
दिव्तीय शुभ मुर्हुत
प्रातः 9 बजकर 5 मिनट से दोपहर 2 बजकर 5 तक
शिवभक्त कावड़ियों के लिए जल चढ़ाने का शुभ समय
दोपहर 2 बजकर 50 से
आईए जानते हैं रात्रि जागरण और चार प्रहर की विशेष पूजा का समय
पहले पहर की पूजा
सायं 7 बजकर 30 से 10 30 तक
दूसरे पहर की पूजा
रात्रि 10 बजकर 30 से 1 बजकर 30 तक
तीसरे पहर की पूजा
रात्रि 1 बजकर 30 से 4 बजकर 30 तक
चौथे पहर की पूजा
प्रातः 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 30 तक
Published on:
29 Jul 2019 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
