
कंट्रोल रूम
सहारनपुर। कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर रहे SSP Saharanpur Dinesh Kumar मंगलवार रात काे अचानक कंट्राेल रूम जा पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हाेंने बारीकी से निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा और वायरलैस सिस्टम चेक किए। इस दाैरान वायरलैस सिस्टम में खामी नजर आई ताे उसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए।
मंगलवार शाम काे पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार एसएसपी दिनेश कुमार पी जनकपुरी चाैक पर पुलिस की ओर से लगवाए गए शिविर का उद्घाटन कराने के लिए पहुंचे थे। यहां डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और डीएम आलाेक कुमार शिविर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। शिविर उद्घाटन के बाद एसएसपी कांवड़ मार्ग के निरीक्षण पर निकल पड़े। इस दाैरान उन्हाेंने पैदल कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और इसी दाैरान अचानक कंट्राेल रूम का भी निरीक्षण करने लगे।
135 कैमराें से हाे रही निगरानी
सहारपुर के 44 किलाेमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर करीब 135 सरकारी कैमराें से निगरानी की जा रही है। सभी सीनियर ऑफिसर के माेबाइल फाेन पर भी कैमराें काे कनेक्ट कर दिया गया है। किसी भी समय अफसर अपने माेबाइल फाेन की स्क्रीन पर लाइव वीडियाे देख सकते हैं।
Published on:
24 Jul 2019 12:33 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
