
Kanwar yatra : सहारनपुर के शाहजहांपुर में एक कांवड़ियां हाईवे पार कर रहा था। इसी दौरान वह एक इनोवा कार की चपेट में आकर घायल हो गया। इस दुर्घटना पर अन्य कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। इकट्ठा हुए कांवड़ियों ने इस इनोवा कार में तोड़फोड़ कर दी।
गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। कार के शीशे तोड़ने के बाद गुस्साए कांवड़ियां कार की छत पर चढ़ गए और इस तरह काफी देर तक हंगामा करते रहे। इसके बाद बड़ी संख्या में यहां लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गुस्साए कांवड़ियों को समझ-बुझाकर शांत किया। एसपी देहात सागर जैन का कहना है की घटना की जांच की जा रही है, जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जो कांवड़िया इनोवा कार की चपेट में आया है उसे ज्यादा चोट नहीं लगी। यह भी बताया कि कार कांवड़ मार्ग पर नहीं चल रही थी। कार हाइवे पर थी और कावड़िया हाइवे पार कर रहा था। हाइवे पार करते समय यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना के बाद घायल युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और फिर इन्होंने मिलकर मौके पर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस टीम ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया।
Updated on:
20 Jul 2025 10:22 am
Published on:
19 Jul 2025 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
