30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर के छात्र की यूपी के सहारनपुर में माैत, पुलिस जांच में जुटी

खबर की खास बातें कश्मीर से सहारनपुर के एक मदरसे में पढ़ता था छात्र यमुना नदी के कुंड में नहाते हुए डूबने से हाे गई माैत पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद हाेगी कारण की पुष्टि

less than 1 minute read
Google source verification
dilari_murder.jpg

saharanpur

सहारनपुर। कश्मीर के एक छात्र की यूपी के सहारनपुर (saharanpur) में माैत हाे गई। यह छात्र यहां एक मदरसे में पढ़ रहा था। बताया जाता है कि दिन में यमुना नदी में नहाने के लिए गया था। इसी दाैरान डूबने से इसकी माैत हुई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है। शव पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपाेर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) के जिला गान्दरबल के गांव चंथन गुलाबपुरा के रहने वाले गुल अकबर खान ने अपने बेटे फरहत अहमद काे सहारनपुर (Sahranpur) के मिर्जापुर के मगनपुरा गांव में स्थित मदरसे में पढ़ने के लिए भेजा था। बताया जाता है कि शुक्रवार काे फहरत अपने तीन अन्य साथियाें के साथ खारा परियाेजना पर घूमने के लिए निकला था।

इस दाैरान वह यमुना नदी के कुंड में नहाने लगा। नहाते वक्त वह पानी में डूब गया और उसकी माैत हाे गई। साथी छात्राें ने इस घटना की सूचना दाैड़कर मदरसा प्रबंधन काे दी। इसके बाद दाैड़े ग्रामीणों ने छात्र का बचाने की काेशिश लेकिन तब तक काफी देर हाे चुकी थी।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..