
saharanpur ssp dinesh kumar p
सहारनपुर। kawad yatra preparation 2019 की तैयारी में जुटे पुलिस प्रशासन ने इस बार शिविर परमिशन के लिए दाेहरी सत्यापन याेजना लागू की है। इस बार कावड़ शिविर लगाने से पहले संचालकों काे पुलिस प्रशासन दाेनाें ही एजेंसियाें से शिविर स्थल का भाैतिक सत्यापन कराना हाेगा। इन दाेनाें एजेंसियां की OK रिपाेर्ट आ जाने के बाद ही शिविर की परमिशन मिल सकेगी।
kawad yatra 2019 : इस बार भोले के भक्तों के मसूरी जाने पर रहेगी रोक
Saharanpur SSP Dinesh Kumar के अनुसार kawad yatra preparation 2019 के तहत इस बार दाेहरा सत्यापन प्रक्रिया लागू की गई है। उन्हाेंने बताया कि सहारनपुर में 144 किलाेमीटर कावड़ मार्ग पर पिछली बार 129 शिविर लगे थे। इस बार भी इतने ही शिविर लगने की उम्मीद है। सड़क के किनारे या हाईटेंशन लाईन के पास शिविर ना लगाए इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इन निर्देशाें का उल्लंघन ना हाे इसके लिए इस बार परमिशन से पहले थानेदार और तहसीलदार से भैतिक सत्यापन कराया जा रहा है। दाेनाें की रिपाेर्ट आ जाने के बाद ही शिविर की परमिशन दी जाएगी। इस दाैरान मुख्य रूप से इस बात का ध्यान रखा गया है कि शिविर सड़क से उचित दूरी पर हाें, हाईटेंशन लाईन के पास ना हाें, दुर्घटना आशंकित क्षेत्र में ना हाें और शिविर काे इस तरह से डिजाईन ना किया गया हाे जिससे दुर्घटना हाेने की आशंका बनती हाे।
बम निराेधक दस्ते भी सक्रिय
Saharanpur SSP Dinesh Kumar के अनुसार kawad yatrapreparation 2019 की तैयारियाें काे देखते हुए बम निराेधक दस्ताें काे भी सक्रिय कर दिया गया है। बीडीएस टीम पूरे कावड़ मार्ग की स्कैनिंग करेंगी। यदि कहीं से काेई इनपुट मिलता है ताे तुरंत टीम पहुंचेगी। भीड़-भाड़ वालाें में इलाकाें में बम निराेधक दस्ताें से लगातार चेकिंग हाेती रहेगी। यह अलग बात है कि एसएसपी दिनेश कुमार पी ने अभी तक ऐसे किसी भी प्रकार के इनपुट मिलने से इंकार किया है लेकिन उनका कहना है कि पुलिस सक्रिय रहेगी और लगातार चेकिंग हाेती रहेगी।
Published on:
09 Jul 2019 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
